एकता दिवस के रूप में मनाई गई सरदार पटेल की जयंती
संतकबीरनगर। धनघटा तहसील क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर सोमवार को सरदार बल्लभ भाई पटेल...
संतकबीरनगर। धनघटा तहसील क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर सोमवार को सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई। इस दौरान सरदार पेटल की जीवन पर प्रकाश डाला गया।
धनघटा तहसील मुख्यालय पर तहसील बार एसोसिएशन ने सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती का आयोजन किया। इस दौरान तहसील के सभी अधिवक्ता गण मौजूद रहे। वक्ताओं ने सरदार पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए देश की एकता व अखंडता का संकल्प लिया। इस मौके पर तहसील बार एसोसिएसन के अध्यक्ष लाल शरण सिंह, दिग्विजय चौहान, भीम राय, राधेश्याम मौर्य, उदयभान, शिव प्रसाद राय, प्रेम नरायन मिश्र, मिठाई लाल, अरविन्दं सिंह, सुनील पाडेंय, परमानंद, पवन तिवारी, महेन्द्र प्रताप चतुर्वेदी आदि लोग मौजूद रहे।
द्वाबा विकास इंटर कालेज धनघटा में सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई। सरदार पटेल के योगदान की चर्चा की गई। इस मौके पर एकता दौड़ का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार पटेल, अनिल कुमार, धर्मेंद्र, अजय नारायण मिश्र, अखिलेश, रिजवान, रविन्द्र प्रताप, साधू शरण, श्रीमती शकुंतला, बसुंधरा, रंजना, पूजा आदि मौजूद रहे।
