154 ग्राम पंचायतें घोषित होंगी टीबी मुक्त
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर जिले की 154 ग्राम पंचायतें जल्द ही टीबी मुक्त घोषित की जाएंगी। 4620 बलगम के नमूनों की जांच की गई, जिसमें कोई भी व्यक्ति टीबी से संक्रमित नहीं पाया गया। 2025 तक जिले को पूरी तरह टीबी मुक्त...

संतकबीरनगर, निज संवाददाता। संतकबीरनगर जिले की डेढ़ सौ से अधिक ग्राम पंचायतें जल्द ही टीबी मुक्त घोषित हो जाएंगी। इन ग्राम पंचायतों में चार हजार 620 बलगम के नमूनों की जांच हुई। इसमें से एक भी व्यक्ति टीबी की बीमारी से संक्रमित नहीं पाए गए हैं। इसकी पुष्टि क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के समन्वयक अमित आनंद ने दी है। वर्ष 2025 तक जिले को पूरी तरह से टीबी मुक्त घोषित करने के लिए व्यापाक स्तर पर कार्ययोजना तैयार की गई है। पिछले दो माह से गांव में कैंप कर लोगों के बलगम के नमूने संकलित किए जा रहे हैं और इसकी जांच भी की जा रही है। जिले के 154 ग्राम पंचायतों से अब तक चार हजार 620 बलगम के नमूनों की जांच हुई है, लेकिन इसमें से एक भी व्यक्ति संक्रमित नही पाया गया है।
स्थानीय स्तर पर जांच में ग्राम प्रधान और आशाओं का सहयोग लिया गया है। स्थानीय सीएचओ भी कैंप में मौजूद होकर लोगों की काउंसलिंग की। क्षय रोग विभाग में तैनात सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर और सीनियर लैब सुपरवाइजर ने लोगों के बलगम का नमूना लिया है। इसे लैब में भेज कर जांच की गई है।
जिला क्षय रोग अधिकारी डा. एसडी ओझा ने बताया कि जांच अभियान में अब तक 154 ग्राम पंचायतों में एक भी क्षय रोगी नहीं पाए गए हैं। इन ग्राम पंचायतों को जल्द ही क्षय रोग मुक्त घोषित किया जाएगा। दिसम्बर माह के अंत तक आंकड़ा 154 से बढ़कर दो सौ के करीब पहुंच जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।