Sant Kabir Nagar Hospital Faces Ultrasound Testing Crisis Amid Patient Complaints जिला अस्पताल में बंद है अल्ट्रासाउंड, मरीज परेशान, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsSant Kabir Nagar Hospital Faces Ultrasound Testing Crisis Amid Patient Complaints

जिला अस्पताल में बंद है अल्ट्रासाउंड, मरीज परेशान

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिला अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था हांफती नजर आ रही

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरSat, 25 Jan 2025 04:22 PM
share Share
Follow Us on
जिला अस्पताल में बंद है अल्ट्रासाउंड, मरीज परेशान

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिला अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था हांफती नजर आ रही है। कभी मरीजों को बाहर की दवा जाती है तो कभी अंदर से दवा नहीं दी जाती है। प्रतिदिन अस्पताल में नई परेशानी मरीजों के सामने खड़ी रहती है। वहीं इन दिनों गर्भवती महिलाओं व अन्य मरीजों की अल्ट्रासाउंड जांच नहीं हो पा रही है। यह जांच पांच दिनों से अस्पताल में बंद है। इससे मरीजों को बाहर के जांच केंद्रों पर यह जांच करानी पड़ रही है। वहां जांच के नाम पर मनमानी पैसा लिया जा रहा है। ऐसे में सरकार की मंशा पर जिम्मेदार पानी फेरते नजर आ रहे हैं।

जिला अस्पताल में प्रतिदिन एक हजार से अधिक मरीजों की ओपीडी होती है। इन मरीजों में करीब दो सौ से मरीजों को अल्ट्रासाउंड जांच की आवश्यकता रहती है। वहीं सबसे अधिक गर्भवती महिलाओं को जांच जरूरी रहती है। लेकिन अस्पातल में पांच दिनों से यह जांच नहीं हो पा रही है। इससे इस जांच कक्ष के समाने मरीज घंटों इंतजार करने के बाद जांच कराने बाहर जा रहे हैं। वहीं इस कक्ष का ताला दिखाने के लिए खोल दिया जाता है।

जिससे यह पता न चले कि जांच नहीं हो रही है लेकिन अस्पताल में मरीजों की सुविधा के नाम पर खिलवाड़ किया जा रहा है। पूर्व के दिनों में दो रेडियोलॉजिस्ट तैनात रहे लेकिन एक चिकित्सक का गैर जनपद स्थानातरण हो गया। इससे अब केवल एक ही रेडियोलॉजिस्ट अस्पताल में बचे। अब महिला व पुरुष मरीजों का अल्ट्रासाउंड नहीं हो पा रहा है। जिन मरीजों को यह जांच आवश्यक रहती है वे बाहर के जांच केंद्रों पर यह जांच करा रहे हैं। वहां पर इन मरीजों से मनमानी तरीके से पैसे ले रहे हैं।

सीएमओ डा. रामानुज कन्नौजिया ने कहा कि पांच दिनों से यह जांच बंद होने की जानकारी नहीं रही। अब जानकारी हो गई है। जल्द जांच चालू की जाएगी। मरीजों को असुविधा न हो इसके बारे में योजना तैयार की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें