Sankatb r Nagar Health Department Prepares for Future Pandemics with Training and Resources इलाज के लिए बना स्पेशल वार्ड, दक्ष किए गए कर्मचारी, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsSankatb r Nagar Health Department Prepares for Future Pandemics with Training and Resources

इलाज के लिए बना स्पेशल वार्ड, दक्ष किए गए कर्मचारी

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, निज संवाददाता। संतकबीरनगर जिले में कोरोना महामारी संक्रमण के बाद स्वास्थ्य विभाग

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरFri, 27 Dec 2024 10:43 AM
share Share
Follow Us on
इलाज के लिए बना स्पेशल वार्ड, दक्ष किए गए कर्मचारी

संतकबीरनगर, निज संवाददाता। संतकबीरनगर जिले में कोरोना महामारी संक्रमण के बाद स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से एलर्ट है। दुबारा महामारी जैसी स्थिति आने पर इससे आसानी से निपटा जा सके, इसके लिए कर्मचारियों को केवल कोरोना काल में ही नहीं अपितु उसके बाद भी महामारी से निपटने के लिए समय-समय पर प्रशिक्षित किया जाता है। यही नहीं महामारी के बाद जिले में दो कोराना वार्ड बनाए गए हैं। इसके साथ-साथ चार आक्सीजन प्लांट लगे हुए हैं। हालांकि इसमें जिला अस्पताल में लगे दो प्लांट ही ठीक से काम कर रहे हैं। हैंसर का प्लांट लो वोल्टेज की वजह से नहीं चल पा रहा है। मेंहदावल में लगा प्लांट खराब पड़ा है। फिर भी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद बताई जा रही हैं।

कोरोना काल से ही संक्रामक बीमारियों से निपटने के लिए व्यापक स्तर पर कार्य योजना तैयार की गई। विभाग के एक-एक कर्मचारी को प्रशिक्षित किया जाने लगा। जिले में दो अतिरिक्त स्पेशल वार्ड का निर्माण कराया गया। कोरोना वार्ड के नाम से एक वार्ड जिला अस्पताल में बनाया गया है। यहां बेड तक आक्सीजन सप्लाई करने के लिए पाइप बिछाई गई है। अन्य सुविधाओं से लैस किया गया है। दूसरा वार्ड शिवबखरी में बना है। जिला अस्पताल के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र के चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ को भी प्रशिक्षित किया गया है। इसके लिए कई बार लोगों को अपडेट किया जा रहा है ताकि कोरोना जैसी स्थिति आने पर महामारी पर पूरी तरह से नियंत्रण पाया जा सके।

---------------------------------------------------

अक्सीजन प्लांट के साथ वेंटीलेटर की है सुविधा

जिला अस्पताल में दो आक्सीजन प्लांट हैं। इसी प्लांट से मैटरनिटी विंग्स और जिला चिकित्सालय के पुराने भवन में आक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है। इसके लिए एक कर्मचारी को अलग से प्रशिक्षित किया गया है। यही नहीं चिकित्सालय में 20 वेंटीलेटर हैं। इस उपकरण को चलाने के लिए दो टेक्नीशियन की तैनाती की गई है।

---------------------------------------

स्थापित की गई बीएसएल लैब

कोरोना महामारी के दौरान ही जिले में एक बीएसएल लैब-2 स्थापित की गई। इस लैब में कोराना की जांच-जांच के साथ साथ हेपेटाइटिस बी और सी की जांच की मुकम्मल व्यवस्था है। यही नहीं इस लैब में एलाइजा जांच की सारी सुविधाएं उलब्ध हैं।

-----------------------------------------------

जिला से लेकर ब्लाक स्तर तक गठित की गई रैपिड रिस्पांस टीम

संक्रामक बीमारियों से निपटने के लिए जिला स्तर पर एक रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया गया है। इसके अलावा ब्लाक स्तर पर भी एक एक आरआरटी का गठन किया गया है। कहीं पर भी संक्रामक बीमारियों के फैलने की सूचना मिलते ही टीम गांव में पहुंच का जांच शुरू कर देती है।

महामारी रोग विशेषज्ञ डा. मुबारक अली ने बताया कि किसी भी महामारी पर अंकुश लगाने के लिए स्वास्थ्य महकमा अब पूरी तरह से तैयार है। शासन से इसे समय समय पर अपडेट किया जा रहा है। ताकि किसी प्रकार की संक्रामक बीमारियों को आने उसे आसानी से निपटा जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।