Sanitation Crisis in Sant Kabir Nagar Vegetable Market Suffers from Poor Drainage and Hygiene नवीन मंडी में कीचड़ व गंदगी से सभी परेशान, सफाई की मुकम्मल व्यवस्था नहीं, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsSanitation Crisis in Sant Kabir Nagar Vegetable Market Suffers from Poor Drainage and Hygiene

नवीन मंडी में कीचड़ व गंदगी से सभी परेशान, सफाई की मुकम्मल व्यवस्था नहीं

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर जिले की नवीन सब्जी मंडी में बारिश के बाद जल निकासी की व्यवस्था न होने के कारण गंदगी और दुर्गंध का सामना करना पड़ रहा है। यहाँ प्रतिदिन पांच हजार से अधिक लोग आते हैं, लेकिन सफाई व्यवस्था की...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरMon, 25 Aug 2025 12:51 PM
share Share
Follow Us on
नवीन मंडी में कीचड़ व गंदगी से सभी परेशान, सफाई की मुकम्मल व्यवस्था नहीं

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में हल्की सी बारिश नवीन सब्जी मंडी के लिए किसी नरक से कम नहीं होती है। नालियां बजबजा रही हैं। जल निकासी की मुकम्मल व्यवस्था नहीं है। नालियां भठी हुई होने की वजह से संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है। नालियों से उठती दुर्गंध खरीदारी करने के लिए आने जाने वाले लोगों को परेशान करती है। मंडी परिसर की व्यवस्थित सफाई न होने का खामियाजा यहां के कारोबारियों को भी भुगतना पड़ रहा है। नवीन सब्जी मंडी में प्रतिदिन पांच हजार से अधिक व्यक्ति कारोबार के लिए आते हैं या फिर समानों की खरीदारी के लिए आते हैं।

यहां पर जिले के सभी ग्रामीण बाजारों के कारोबारी सब्जी खरीद कर लेकर जाते हैं और अपने बाजारों में बेचते हैं। यही कारण है कि यहां से कनेक्टविटी गांव से लेकर शहर तक बनी रहती है। ऐसे में यहां पर सफाई व्यवस्था मुकम्मल नहीं होना नगरपालिका को मुंह चिढ़ा रहा है। नवीन मंडी की ओर से नगरपालिका को हर माह 72 हजार रुपए सफाई के लिए दिया जाता है। उसके बाद भी मंडी की यह दशा देख कर लोग आहत हैं। मंडी में न तो नाला की नियमित रूप से सफाई हो रही है और न ही परिसर की। ईओ, नगर पालिका अवधेश भारती ने कहा कि मंडी में नियमित रूप से कर्मचारियों को भेज कर सफाई कराई जाती हैं। फल और सब्जियों के साथ डंठल व अन्य अवशेष आते हैं इसकी वजह से मंडी में गंदगी पसर जाती है। मंडी परिसर की नियमित रूप से सफाई कर्मियों को भेज कर सफाई कराई जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।