ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश संतकबीरनगररुस्तम ने जीती पूर्वांचल दौड़ प्रतियोगिता

रुस्तम ने जीती पूर्वांचल दौड़ प्रतियोगिता

Rustom won the Purvanchal race competition Sant Kabir Nagar पौली। हिन्दुस्तान संवाद ब्लॉक क्षेत्र

रुस्तम ने जीती पूर्वांचल दौड़ प्रतियोगिता
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,संतकबीरनगरMon, 27 Dec 2021 04:03 AM
ऐप पर पढ़ें

पौली। हिन्दुस्तान संवाद

ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरगदवा में पूर्वांचल दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में चौरी चौरा के रुस्तम पासवान ने प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त किया। इस दौड़ प्रतियोगिता में जनपद व गैर जनपदों के भी प्रतिभागी बच्चों ने भाग लेकर अपने कौशल से दर्शकों का मन मोह लिया।

दौड़ प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव ने फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। 1600 मीटर की दौड़ में गोरखपुर जनपद के चौरी-चौरा के रुस्तम पासवान ने बाजी मारी। जिला पंचायत अध्यक्ष ने साईकिल व शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया। दूसरे स्थान पर रहे दीपक यादव को एक पंखा व शील्ड व तीसरे स्थान पर रहे स्थानीय तहसील क्षेत्र के बैदौली गांव निवासी हरिकेश गुप्ता को एक प्रेस व शील्ड देकर सम्मानित किया। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कार्यक्रम आयोजक को प्रोत्साहन स्वरूप 21 हजार रुपये का सहयोग किया।

इस दौरान प्रतिभागी युवा बच्चों का उत्साहवर्धन कर जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव ने कहा इस द्वाबा क्षेत्र में बच्चों के खेलने का कोई मैदान नहीं है। यदि समाजवादी पार्टी की सरकार बनी तो एक विशाल खेल स्टेडियम खुलवाने के कार्य होगा जिससे क्षेत्र के युवा, बच्चे खेलकूद के माध्यम से जिले का नाम रोशन करें। इस मौके पर पूर्व विधायक अलगू प्रसाद चौहान, सपा के युवा नेता राहुल यादव (बादल), सपा नेत्री अंकिता पत्नी बॉबी, ग्राम प्रधान कृष्ण जीवन यादव, सुशील यादव, राहुल शर्मा, मिथिलेश यादव उर्फ मिट्ठू, राहुल, सुदर्शन, मृत्युंजय, शैलेंद्र, विजय, कौशल, विकास, देवानंद, नितेश, हरेंद्र, जय वीर, चमन आदि लोग उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें