
ग्रामीण क्षेत्र में ड्रोन और चोर की दहशत, रात में रखवाली कर रहे लोग
संक्षेप: Santkabir-nagar News - कांटे क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में ड्रोन और चोरों की अफवाहों ने दहशत फैला दी है। लोग रातभर जागते हैं और खेतों में तलाश करते हैं। पुलिस अफवाहों को रोकने की कोशिश कर रही है, लेकिन गांवों में डर का...
कांटे, हिन्दुस्तान संवाद। जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में ड्रोन और चोरों की अफवाह ने ग्रामीणों और पुलिस की नींद उड़ा दी है। जिले में कई निर्दोष लोग संदेह के घेरे में आ रहे हैं। जिले की पुलिस अफवाहों को रोकने और शांति बनाए रखने की कोशिश कर रही है। लोग सतर्कता बरत रहे हैं। रात में रतजगा कर रहे हैं। जरा सी सूचना पर टार्च लेकर धान के खेतों, गन्ने व झाड़ियों में तलाश कर रहे हैं। लेकिन कुछ भी हाथ नहीं आ रहा है। पुलिस ने अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। कांटे चौकी क्षेत्र में दिन में लूट और चोरी की घटनाओं से ग्रामीण दहशत में है।

फिर रात में ड्रोन व चोरों की अफवाहों ने गांव वालों के साथ पुलिस की नींद उड़ा दी है। ग्रामीणों में ड्रोन व चोरों का खौफ इस कदर है कि रात भर पहरेदारी की जा रही है। जरा सी सूचना पर ग्रामीण रात के अंधेरे में टार्च लेकर धान के खेतों, गन्ने व झाड़ियों में तलाशी कर रहे हैं। कुछ ही देर में इसका वीडियो व फोटो आसपास के गांव में पहुंचा जाता है। वहां भी ड्रोन व चोर को लेकर पहरेदारी बढ़ा दी जाती है और ग्रामीणों को अलर्ट कर दिया जाता। सूचना मिलते ही कुछ ही देर में पुलिस कर्मी भी पहुंच जाते हैं लेकिन वहां दहशत और खौफ के अलावा कोई नहीं मिलता। दहशत इस कदर है कि कांटे चौकी क्षेत्र के बूधा कला, भेलवासी, जिगिना, कुर्थिया, टेमा रहमत, चगेरा मंगेरा समेत कई दर्जनों गांव में ड्रोन को लेकर लोग दहशत में आ जा रहे हैं। इसी तरह बूधा कला हाइवे से कुछ दूरी पर बीती शनिवार रात को एक घर में कुछ लोगों के घुसने की सूचना मिली। तभी सैकड़ों की संख्या में लोग जुट गए। भीड़ के बताने के अनुसार चोर धान के खेत में भाग गए। ग्रामीणों ने काफी समय तक धान की खेतों में खोजबीन की लेकिन कई पता नहीं चल पाया। वहीं बीती रात कांटे क्षेत्र के जिगिना गांव में छत के रास्ते घुस रहे कुछ लोगों को देखकर ग्रामीणों ने शोर मचाया। जब तक ग्रामीण इकठ्ठा हुए तब संदिग्ध लोग गायब हो गए।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




