ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश संतकबीरनगरमानक को दर किनार कर हो रहा सड़क की मरम्मत

मानक को दर किनार कर हो रहा सड़क की मरम्मत

Sant Kabir Nagar मगहर। हिन्दुस्तान संवाद मगहर से कड़सहरा को जाने वाली जर्जर

मानक को दर किनार कर हो रहा सड़क की मरम्मत
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,संतकबीरनगरMon, 27 Dec 2021 04:10 AM
ऐप पर पढ़ें

मगहर। हिन्दुस्तान संवाद

मगहर से कड़सहरा को जाने वाली जर्जर पिच सड़क के मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। जिसमें मानक को दरकिनार कर मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है।

हालत यह है कि इस कार्य में सड़क संकरी हो रही है तो दूसरी तरफ इसकी गिट्टियां उखड़ रही हैं।

यह राहगीरों के लिए मुसीबत बन रही है। जिससे सड़क का बनना बेमतलब साबित हो रहा है। इस मार्ग से गुजरने वाले फिरोज, अब्दुल्ला, रमेश कुमार, आशा, जितेन्द्र कुमार, महेश कुमार, रंगीलाल, जगदीश आदि ने बताया कि सड़क की बदहाली को लेकर काफी संघर्ष किया गया। जिसके बाद इसके मरम्मत की सुधि ली गई।

वर्तमान में हो रहे मरम्मत कार्य की गुणवत्ता को देख कर इसकी मजबूती व मानक पर सवालिया निशान खड़ा कर रहे हैं I राहगीरों ने दो जनपदों को जोड़ने वाली इस महत्वपूर्ण सड़क के गुणवत्ता की जांच करने की मांग जिले के जिम्मेदार अधिकारियों से की है।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े