Rising Health Issues in Santkabirnagar Joint Pain Inflammation and Long Queues at Hospitals ओपीडी में गंठिया व जोड़ों में दर्द को लेकर पहुंच रहे मरीज, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsRising Health Issues in Santkabirnagar Joint Pain Inflammation and Long Queues at Hospitals

ओपीडी में गंठिया व जोड़ों में दर्द को लेकर पहुंच रहे मरीज

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में इन दिनों तेज धूप निकल रही है, लेकिन

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरThu, 4 Sep 2025 01:02 PM
share Share
Follow Us on
ओपीडी में गंठिया व जोड़ों में दर्द को लेकर पहुंच रहे मरीज

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में इन दिनों तेज धूप निकल रही है, लेकिन कभी बारिश तो कभी तेज सर्द हवाएं चल रही है। इसके कारण लोगों को हड्डियों में दर्द शुरू होने लगा है। लोगों को चलने में परेशानी के साथ ही कमर दर्द, उंगलियों के जोड़ों में सूजन भी परेशान कर रही है। जिला अस्पताल में हर दिन हड्डी विभाग में इस तरह के सौ से 150 मरीज पहुंच रहे हैं। वहीं लोगों की गलत दिन चर्या के कारण भी मेडिसिन विभाग में भी मरीजों की लंबी कतार लग रही है । ओपीडी के दौरान हड्डी विभाग में मरीजों की काफी भीड़ रही।

इस विभाग के चिकित्सक डा. अमित कुमार सिंह, डा. एसपी सिंह ओपीडी कर रहे थे। लेकिन हाल में चिकित्सक कक्ष के सामने मरीजों की लंबी कतार लगी रही। उपचार कराने वाले मरीजों में अधिकांश को घुटने, कंधे, हाथों की अंगुलियों के जोड़ों में सूजन से दर्द की परेशानी रही। गंठिया के पुराने मरीजों के जोड़ों में सूजन ऐसी रही कि मरीज चल फिर नहीं पा रहे थे। इन मरीजों में पचास वर्ष से अधिक आयु के मरीज अधिक शामिल रहे। वही मेडिसिन विभाग में मरीजों की भी काफी भीड़ रही। इन मरीजों में अनिद्रा, तनाव शरीर का भारी होना, आए दिन बुखार हो जाना समेत अन्य तरह की लोगो को परेशानी रही। वरिष्ठ फिजीशियन डा. एसडी ओझा ने बताया कि गलत दिनचर्या से लोगो की सेहत बिगड़ रही है। खाने व सोने का समय निर्धारित करना होगा। साथ ही संतुलित भोजन लेने से ही शरीर को आराम मिलेगा। हड्डी से संबंधित मरीज बरतें यह सावधानी डा. अमित सिंह ने बताया कि घुटनों की गर्म पानी से सिकाई करें। गंठिया मरीज जोड़ों में अधिक दर्द होने पर गर्म पट्टी लपेट सकते हैं। कुर्सी पर बैठकर 10-12 मिनट पैरों को ऊपर नीचे करें। बिस्तर पर लेटने पर पैरों के नीचे तकिया लगाकर बार-बार दबाएं। गठिया के और बुजुर्ग मरीज सीढ़ियों पर चढ़ने से बचें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।