Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संतकबीरनगरPWD Junior Engineer Found Dead in Transit Hostel Under Suspicious Circumstances in Sant Kabir Nagar

संदिग्ध हाल में पीडब्लूडी के जेई की मौत

संतकबीरनगर, निज संवाददाता। सदर तहसील खलीलाबाद के पास बने ट्रांजिट हॉस्टल में रहने वाले

संदिग्ध हाल में पीडब्लूडी के जेई की मौत
Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरSat, 31 Aug 2024 08:07 PM
हमें फॉलो करें

संतकबीरनगर, निज संवाददाता। सदर तहसील खलीलाबाद के पास बने ट्रांजिट हॉस्टल में रहने वाले पीडब्लूडी के एक जेई की शुक्रवार की रात संदिग्ध हाल में मौत हो गई। जानकारी होने पर आस-पास के लोग जेई को जिला अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। विभागीय कर्मी जहां जेई की मौत की वजह हार्ट अटैक से होना बताया, वहीं पुलिस संदिग्ध मौत मान कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।

कलक्ट्रेट चौकी इंचार्ज दुर्गविजय सिंह ने बताया कि जनपद में पीडब्लूडी विभाग में तैनात 44 वर्षीय जेई भूपेंद्र सिंह कश्यप ट्रांजिट हॉस्टल में रहते थे। बताया जाता है कि शुक्रवार की देर शाम उन्हें भोजन देने के लिए कोई उनका परिचित गया तो अंदर से कमरा बंद था। बार-बार बुलाने के बाद अंदर से कोई हलचल न होने पर उसने आस-पास के लोगों को जानकारी दी। लोग फाटक तोड़ कर अंदर गए तो जेई गिरे पड़े थे। लोग उन्हें रात में ही जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वैसे विभागीय लोगों ने जेई को हार्ट की बीमारी होना बताया। मौत की वजह हार्ट अटैक होना बताया जा रहा है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से जेई के मौत की वजह स्पष्ट होगी।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें