सास-बहू का शव रख ग्रामीणों ने जाम किया रामजानकी मार्ग
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर के धनघटा थाना क्षेत्र के लोहरैया के समीप हुई मार्ग
संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर के धनघटा थाना क्षेत्र के लोहरैया के समीप हुई मार्ग घटना में मृतक सास बहु के शव को राम जानकी मार्ग पर रखकर मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने आंदोलन शुरू कर दिया। आंदोलन के कारण राम जानकी मार्ग जाम हो गया। प्रशासन ग्रामीणों को मनाने में जुटा रहा। मौके पर एसडीएम व सीओ पहुंच गए। एसडीएम ने सरकारी सहायता के साथ एक बिस्वा भूमि के आवासीय पट्टा का आश्वासन दिया, लेकिन ग्रामीण नहीं माने। इसके बाद नगर पंचायत हैंसर बाजार धनघटा के चेयरमैन पति नीलमणि मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिवार को 50 हजार की आर्थिक सहायता के साथ ही एक सदस्य को नगर पंचायत में सफाई कर्मी की नौकरी देने का आश्वासन दिया। इसके बाद परिजन और ग्रामीण मान गए और धरना समाप्त किया। इस बीच करीब ढाई घंटे तक मार्ग जाम रहा।
रविवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे घर से निकली टांड़ा ग्राम पंचायत के मिश्रौलिया टोला की ऊषा पत्नी लालमोहर (50), मीना पत्नी मुकेश (32), माधुरी पत्नी उमेश (22) को एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने रौंद दिया था। दुर्घटना में सास ऊषा की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं गम्भीर रूप से घायल उसकी दोनों बहू मीना और माधुरी को उपचार के लिए सीएचसी हैंसर ले जाया गया। वहां से चिकित्सकों ने हालत गम्भीर देख जिला अस्पताल रेफर किया। जिला अस्पताल से दोनों को मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। मेडिकल कॉलेज में बड़ी बहू मीना की हालत में सुधार न देख डाक्टरों ने लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। लखनऊ में इलाज के दौरान मीना ने सोमवार की सुबह करीब चार बजे दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम के बाद सास और बहू का शव घर पहुंचा तो कोहराम मच गया। ग्रामीण और आक्रोशित हो गए और सड़क पर उतर गए। मंगलवार की सुबह सात बजे राम जानकी मार्ग को जाम कर दिया। ढाई घंटे बाद आश्वासन पर जाम खत्म हुआ और परिजन अंतिम संस्कार को तैयार हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।