ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश संतकबीरनगरपुलिस ने नाइट कर्फ्यू का शुरू कराया अनुपालन

पुलिस ने नाइट कर्फ्यू का शुरू कराया अनुपालन

Sant Kabir Nagar संतकबीरनगर। निज संवाददाता जनपद पुलिस ने नाइट कर्फ्यू का अनुपालन...

पुलिस ने नाइट कर्फ्यू का शुरू कराया अनुपालन
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,संतकबीरनगरMon, 27 Dec 2021 04:03 AM
ऐप पर पढ़ें

संतकबीरनगर। निज संवाददाता

जनपद पुलिस ने नाइट कर्फ्यू का अनुपालन कराने का काम शुरू कर दिया है। जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस ने रात के समय गहन जांच पड़ताल की। शनिवार की देर रात को पुलिस टीम ने जनपद के सभी स्थानों पर आने जाने वाले लोगों से पूछताछ की। बिना वजह घूमने वालों को पुलिस फोर्स ने वार्निंग देकर वापस लौटाया।

ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे व मरीजों की संख्या को देखकर शासन ने रात 11 बजे से लेकर सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी किया। इसके बाद से ही जिला प्रशासन हरकत में आ गया। संक्रमितों की संख्या पर रोक व बीमारी को काबू में करने के लिए जिला प्रशासन ने कड़ाई करने का निर्णय लिया। इसके बाद से ही पुलिस टीम भी काफी सक्रिय हो गई। एसपी के आदेश पर रात के समय जिले के सभी थाना क्षेत्र में पुलिस टीम ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। पहले से ही निर्धारित स्थानों पर चेकिंग के लिए पुलिस टीम ने बैरिकेडिंग कर लिया था। बिना वजह घर से निकलने वाले लोगों को पहले दिन पुलिस टीम ने वार्निंग देकर वापस लौटाया। इसके साथ ही जरूरी काम से आने जाने वाले लोगों को कोरोना काल की निर्धारित गाइड लाइन के अनुसार अनुमति दी गई। साथ ही पुलिस टीम ने सभी को रात के प्रतिबंध के समय घर में ही रहने की अपील की।

आवश्यक सेवाओं पर रही छूट

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रान के बढ़ते मरीजों की संख्या के बाद लगाए गए प्रतिबंध में आवश्यक सेवाओं पर छूट दी गई। पुलिस के अनुसार खाद्य सामग्री, दवाओं व मरीजों को लेकर अस्पताल व अन्य स्थानों पर जाने वालों को नहीं रोका गया। पूर्व के कोरोना काल की तरह जरूरी सामानों को लेकर आने-जाने वाले वाहनों को प्रतिबंधित नहीं किया गया। बिना किसी वजह के घूमने वालों के साथ कड़ाई की गई। आगे से जो भी रात के समय जो भी नाइट कर्फ्यू का अनुपालन नहीं करेगा। उसके विरुद्ध शासन के निर्धारित गाइड लाइन के अनुसार कानूनी कार्रवाई किया जाएगा।

पुलिस टीम को शासनादेश के अनुसार प्रतिबंध का कड़ाई से अनुपालन कराने का आदेश दिया गया है। बिना किसी ठोस कारण के घर से अनावश्यक घूमने वालों के साथ पुलिस टीम उन्हें जागरूक करने का प्रयास करेगी। इस महामारी से बचने के लिए सभी लोग समाजिक दूरी, रेगुलर मास्क व स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी गाइड लाइन का अनुपालन करें। इससे खुद को सुरक्षित रखने के साथ ही अपने आसपास के लोगों को भी सुरक्षित रखा जा सकता है।

डॉक्टर कौस्तुभ, एसपी

संतकबीरनगर

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े