Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संतकबीरनगरPolice Recruitment Exam Centers set up in 9 districts of Uttar Pradesh

पुलिस भर्ती परीक्षा के तैयारियों की डीएम ने ली जानकारी

पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए नौ जनपदों में केंद्र स्थापित किए गए हैं, परीक्षा 23 से 31 अगस्त के बीच दो पालियों में होगी। सुरक्षा के लिए CCTV कैमरे लगाए गए हैं और प्रश्नपत्र समय पर पहुंचाए जाएंगे।

पुलिस भर्ती परीक्षा के तैयारियों की डीएम ने ली जानकारी
Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरThu, 8 Aug 2024 07:59 PM
हमें फॉलो करें

संतकबीरनगर, निज संवाददाता। पुलिस भर्ती परीक्षा जनपद में नौ केंद्रों पर होगी। परीक्षा 23 से 31 अगस्त के बीच दो पालियों में होगी। जिसको लेकर प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है। पुलिस विभाग के अधिकारी केंद्रों को परीक्षा के अनुरूप तैयार कराने में जुट गए हैं। उसी कड़ी में जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर ने गुरुवार को समीक्षा की। कलेक्ट्रेट में बैठक करते हुए सभी जिम्मेदारों को जरूरी निर्देश दिए। सभी केन्द्रों की विधिवत जांच करा लेने और सारी तैयारियों को समय से पूरा करने का निर्देश दिया।

जनपद में आयोजित होने वाले पुलिस भर्ती परीक्षा में परीक्षार्थियों की सुविधा को देखते हुए मुख्यालय से दस किलोमीटर के भीतर परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जिससे सख्ती के साथ मॉनीटरिंग की जा सके। 17 व 18 फरवरी को हुई परीक्षा पेपर लीक होने के बाद रद्द कर दी गई थी। अब पुलिस भर्ती परीक्षा का नया कार्यक्रम जारी हुआ है। पांच दिनों तक दो पाली में चलने वाली परीक्षा के लिए सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे से परीक्षार्थियों पर नजर रखी जाएगी। इसके अलावा समय से परीक्षा केंद्रों पर प्रश्नपत्र पहुंचाने की भी व्यवस्था की जा रही है। परीक्षा में लगभग 2646 अभ्यर्थी शामिल होंगे। पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए प्रशासन की तरफ से भी तैयारी चल रही है। परीक्षा केंद्र के 200 मीटर के आसपास किसी भी व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। केंद्र पूरी तरह से पुलिस के नियंत्रण में रहेगा। इसके अलावा मजिस्ट्रेट भी तैनात रहेंगे। जनपद में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज खलीलाबाद, एचआर इंटर कॉलेज खलीलाबाद, एचआरपीजी कॉलेज खलीलाबाद, राजकीय आईटीआई कॉलेज चकदही, महामाया पॉलीटेक्निक इंफार्मेंशन टेक्नोलॉजी बालूशासन, नेहरू कृषक इंटर कॉलेज खलीलाबाद, मौलाना आजाद इंटर कॉलेज खलीलाबाद, संतकबीर आचार्य राम विलास इंटर कॉलेज मगहर, सरदार पटेल हायर सेकेंडरी स्कूल भदाह को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। इस दौरान एसपी सत्यजीत गुप्ता सहित अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें