Patients Suffer as Dental X-ray Services Halted for a Month in Sant Kabir Nagar Hospital दांत के मरीजों का नहीं हो पा रहा एक्सरे, परेशानी, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsPatients Suffer as Dental X-ray Services Halted for a Month in Sant Kabir Nagar Hospital

दांत के मरीजों का नहीं हो पा रहा एक्सरे, परेशानी

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर जिला अस्पताल में एक महीने से दांत के मरीजों का एक्सरे नहीं हो रहा है। मरीजों को बाहर जाकर एक्सरे कराने पर मजबूर होना पड़ रहा है, जिससे गरीब मरीजों को आर्थिक कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरSat, 20 Sep 2025 11:20 AM
share Share
Follow Us on
दांत के मरीजों का नहीं हो पा रहा एक्सरे, परेशानी

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिला अस्पताल में एक माह से दांत के मरीजों का एक्सरे नहीं हो पा रहा है। जांच के न होने से मरीजों को बाहर के जांच केद्रों से जांच करानी पड़ रही है। जिससे गरीब मरीजों की जेब ढीली हो जा रही है। आए दिन अस्पताल के इस विभाग के चिकित्सक दो दर्जन से अधिक मरीजों को ये जांचें कराने के लिए सलाह देते है। अस्पताल में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए प्रशासन भरसक प्रयास कर रहा है। लेकिन एक माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी दांत के मरीजों का एक्सरे नहीं हो पा रहा है।

जिससे इस रोग के मरीजों को बाहर से ये जांचें करानी पड़ रही हैं। जबकि इस विंग में विशेषज्ञ डाक्टरों की तैनाती की गई है। ऐसे में बाहर से यह जांच कराने में तीन से चार सौ रूपये मरीजों को देना पड़ रहा है। इन जांच केद्रों पर रेट सूची न होने से केंद्र संचालक मरीजों से मनमाना पैसा वसूल रहे हैं। जिससे गरीब मरीजों की जेब ढीली हो जा रही है। दांत के दर्द से परेशान मंजू, शिवा, मुस्कान, दिलीप कुमार सिंह, प्रवीन कुमार गौतम समेत अन्य मरीजों को इस विभाग के डाक्टर ने एक्सरे कराने के लिए एक्सरे रूम में भेजा। वहां पर कर्मियों द्वारा बताया गया कि कई माह से मशीन खराब है जिससे यह जांच नहीं हो पा रही है। मरीजों को वापस कर दिया जा रहा है। सीएमएस डा. राम प्रवेश ने कहा कि अस्पताल में दांत का एक्सरे न होने के बारे में जानकारी नहीं रही। अब जानकारी हो गई है। पूरे मामले के बारे में जानकारी की जा रही है। जल्द ही सब ठीक हो जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।