बस की सुविधा मिलने से सफर हुआ आसान
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर जिले के पचपोखरी क्षेत्र में खलीलाबाद और गोरखपुर के बीच नई बस सेवा शुरू की गई है। अब यात्रियों को 21 मिनट में खलीलाबाद पहुंचने का अवसर मिलेगा। विधायक अंकुर राज तिवारी ने कहा कि इस सेवा से...

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के पचपोखरी क्षेत्र के लोगों का खलीलाबाद व गोरखपुर का सफर आसान हो गया है। पचपोखरी और गोरखपुर के बीच में बस सेवा शुरू होने से घंटों का सफर अब कुछ देर का रह गया है। इस बस सेवा की शुरुआत से पचपोखरी से खलीलाबाद तक की दूरी तय कर अब यात्री 21 मिनट में आ सकेंगे। बस सुबह आठ बजे पचपोखरी से गोरखपुर के लिए रवाना होकर शाम सात बजे वापस पहुंचेगी। जिले के नागरिकों को बेहतर यातायात सुविधा मुहैया कराने की दिशा में एक नई पहल की गई है। बस सेवा की शुरुआत करते हुए सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने कि गोरखपुर तक के सफर में भी यात्रियों को सुलभ एवं किफायती परिवहन सुविधा मिलेगी।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचल के लोगों को अब गोरखपुर व खलीलाबाद तक पहुंचने के लिए अतिरिक्त खर्च नहीं उठाना पड़ेगा। इस नई बस सेवा से छात्रों, व्यापारियों और आम जनता को सीधे लाभ मिलेगा। सरकार जनहित में लगातार परिवहन सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रही है। बस सेवा की शुरुआत पर क्षेत्रीय लोगों ने प्रसन्नता जताई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




