मांगों को लेकर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने सौंपा ज्ञापन
संतकबीरनगर। निज संवाददाता राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष नवीन त्रिपाठी के नेतृत्व...

संतकबीरनगर। निज संवाददाता
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष नवीन त्रिपाठी के नेतृत्व में गुरुवार को एक प्रतिनिधिमंडल बीएसए गिरीश कुमार सिंह से मुलाकात कर उन्हें समस्याओं से सम्बंधित ज्ञापन सौंपा। संगठन ने ज्ञापन में शिक्षकों की वरिष्ठता सूची बनाने,शिक्षामित्रों को निकट का विद्यालय आवंटित करने,सत्यापन की सूची तत्काल जारी करने तथा शिक्षकों के बकाया का शीघ्र भुगतान करने की मांग की।
इसके अलावा संगठन ने वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय को भी एक ज्ञापन दिया। इसमें सत्यापन क्रम के अनुसार बकाया का भुगतान करने,एनपीएस में सरकार के हिस्से को समय से जमा कराने तथा एनपीएस की रकम को एनपीएस के खाते में जमा कराने की मांग की।
जिलाध्यक्ष नवीन त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं का निस्तारण यदि तत्काल नहीं हुआ तो संघ वृहद आन्दोलन करेगा। गैर जनपद से स्थानान्तरित होकर आए शिक्षकों को अभी तक विद्यालयों का आवंटन नहीं किया गया है, इससे उन्हे भी परेशानी हो रही है। वे रोज बीएसए कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं।
तत्काल सभी शिक्षकों को विद्यालय का अवंटन भी किया जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला महामंत्री अमरेश चौधरी,संगठन मंत्री अभिषेक श्रीवास्तव,मीडिया प्रभारी दिनेश कुमार शुक्ल,दीपक सिंह आदि मौजूद रहे।
