Municipality Board Meeting Approves Plans for 1500 Street Lights and Road Development 1500 स्ट्रीट लाइटों से जगमग होगा खलीलाबाद शहर, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsMunicipality Board Meeting Approves Plans for 1500 Street Lights and Road Development

1500 स्ट्रीट लाइटों से जगमग होगा खलीलाबाद शहर

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, निज संवाददाता। आपसी खींचतान के बीच गुरुवार को आयोजित नगर पालिका बोर्ड

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरFri, 9 May 2025 05:30 AM
share Share
Follow Us on
1500 स्ट्रीट लाइटों से जगमग होगा खलीलाबाद शहर

संतकबीरनगर, निज संवाददाता। आपसी खींचतान के बीच गुरुवार को आयोजित नगर पालिका बोर्ड की बैठक संपन्न हुई। बोर्ड की बैठक में करोड़ों का प्रस्ताव पास हुआ। 1500 स्ट्रीट लाइटों से शहर को जगमग करने की कार्ययोजना बोर्ड में स्वीकृत हुई। बैठक में सभासदों ने अपने -अपने वार्ड में सड़क और नाली निर्माण के लिए सभासदों ने प्रस्ताव दिया। इस पर चेयरमैन ने सभासदों के मोहल्लों में मुकम्मल व्यस्था किए जाने का वायदा किया। शहर के बाहरी इलाके में कार्य कराए जाने के लिए सबसे अधिक प्रस्ताव आए। बगहिया, पश्चिमी सादिकगंज, मोहद्दीनपुर, बड़गों के साथ मिश्रौलिया और सरैया में कार्य कराने के लिए सभासदों ने प्रस्ताव प्रस्तुत किया।

सादिकगज में प्राथमिक विद्यालय से मलिन बस्ती तक रोड पास हुआ है। इस क्षेत्र में सड़क नाली और खड़़ंजा लगाने के लिए प्रस्ताव बनाकर रखा गया। इसके अलावा सभी मोहल्लों में 1500 पोल स्थापित किए जाएंगे। इसके लिए टेंडर पास हो चुका है। बाहरी इलाकों में अधिक पोल लगाए जाने का प्रस्ताव रखा गया है। इसके अलावा शहर की सभी जर्जर सड़कों को बरसात से पहले ठीक किए जाने की कार्ययोजना भी तैयार हुई। नगर पालिका अध्यक्ष जगत जायसवाल ने बताया कि बारिश के पहले सभी मोहल्लों में पोल के साथ स्ट्रीट लाइटें लग जाएंगी। ताकि रात में लोगों को आने- जाने में परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके अलावा भी मोहल्लों में गड्ढा युक्त सड़कों को भरने का काम पूरा होना है। इसके लिए दस दस लाख रुपए का अलग से प्रस्ताव पास किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी सभासद हमारे साथ एकजुट हैं। मिलकर हम लोग नगर पालिका क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करेंगे। सभासदों के सम्मान के साथ किसी भी तरह का कोई समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैठक में ऋषि यादव, मुन्ना पांडेय, बब्बन पांडेय, पंकज मिश्र, अमित कुमार, दुर्गेश कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।