Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsMonitoring Committee Formed to Ensure Safe Deliveries in Santkabir Nagar

निगरानी समिति आशाओं पर रखेगी नजर

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नाथनगर अधीक्षक के नेतृत्व

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरWed, 8 Jan 2025 04:41 PM
share Share
Follow Us on

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नाथनगर अधीक्षक के नेतृत्व में पांच सदस्यीय निगरानी समिति का गठन हुआ। टीम सुरक्षित प्रसव को बढ़ावा देने के लिए काफी मददगार बनेगी। आशाओं पर प्राइवेट अस्पताल प्रसव कराने से रोकने के साथ उनपर शिकंजा कसेगी। गठन प्रक्रिया सीएमओ के निर्देश के बाद कि गई है।

वर्तमान समय में आशा कर्मी कमीशन के चक्कर में फर्ज को धोखा देकर गर्भवती को सरकारी अस्पताल न ले जाकर उन्हें प्राइवेट हॉस्पिटल ले जा रही हैं। जिसके चलते जच्चा-बच्चा के जीवन के साथ खिलवाड़ बन जाता है। जिसका उदाहरण अभी कुछ माह पूर्व महुली में देखना पड़ा। आशा ने गर्भवती महिला को सरकारी अस्पताल न ले जाकर प्राइवेट हॉस्पिटल ले कर गई। प्रसव के बाद निजी डॉक्टरों की गलती से महिला की मौत हो गई थी। जिसको लेकर जमकर बवाल हुआ था। इसी तरह हमेशा सरकारी स्तर पर तैनात आशा लालच में आकर गर्भवती महिलाओं को निजी अस्पताल ले जाने की बार बार शिकायत होने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया।

सीएमओ के निर्देश के बाद निगरानी समिति का गठन हुआ। जिसमें अधीक्षक डॉ. राजेश कुमार चौधरी के नेतृत्व में बीपीएम अमित कुमार, श्रीमती रंजना देवी, धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय, स्टाफ नर्स शामिल रहेंगी। आशा पर नजर रखते हुए हर मूवमेंट की सूचना केंद्र अधीक्षक को देंगी। जो उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें