व्यापारी सम्मेलन में भाजपाईयों ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां
Santkabir-nagar News - मोदी सरकार ने जीएसटी स्लैब को घटाकर 0-18 प्रतिशत करने से व्यापारियों को कारोबार बढ़ाने में आसानी होगी। पूर्व सांसद अष्टभुजा प्रसाद शुक्ल ने कहा कि इससे महंगाई में राहत मिलेगी और गरीबों एवं मध्यम वर्ग...

धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा बीते दिनों जीएसटी के स्लैब को घटाकर 0-18 प्रतिशत करने से व्यापारियों को अपना कारोवार वढाने में आसानी होगी। वहीं जनता को भी महंगाई से काफी राहत मिलने वाली है। उक्त बातें पूर्व सांसद अष्टभुजा प्रसाद शुक्ल ने कही। वे मंगलवार को जीएसटी स्लैब घटाने को लेकर मोदी सरकार को धन्यवाद देने के लिए धनघटा विधान सभा क्षेत्र के उमरिया बाजार में आयोजित व्यापारी सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। पूर्व सांसद ने कहा कि जिस प्रकार से सरकार ने रोजमर्रा में उपयोग होने वाले तमाम जरूरी सामानों को जीएसटी से मुक्त कर दिया है तो वहीं अधिकांश सामानों का जीएसटी स्लैब घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया है जिससे गरीबों समेत मध्यम वर्गीय परिवारों को आने वाले दिनों में परिवार का भरण-पोपण करने के साथ ही अपनी जरूरी इच्छाओं की पूर्ति करना आसान हो जाएगा।
विधायक गणेश चन्द चौहान ने कहा कि केन्द्र से लेकर प्रदेश सरकार ने व्यापारियों का कारोबार बढ़ाने के लिए लगातार तरह-तरह की सहूलियतें देते हुए व्यापारियों का सहयोग करने में जुटी हुई है। प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश में कानून का राज स्थापित कर दिया है। प्रदेश से गुण्डा-माफिया पलायन कर गए है। पूर्ववर्ती सरकारों के कार्यकाल में जहां गुण्डा-माफियाओं द्वारा गुण्डा टैक्स वसूल करने के साथ ही व्यापारियों का उत्पीड़न किए जाने की शिकायतें लगातार मिलती थी और व्यापारी भय और डर के साए में किसी तरह अपना कारोवार करते थे। अब व्यापारी वर्ग पूरी निर्भीकता के साथ अपना कारोबार आगे बढ़ा रहे हैं। विधायक ने कहा कि पूर्व में जहां व्यापारियों को टैक्स भरने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था वहीं अब जीएसटी का दो स्लैब कर देने से अब व्यापारियों को जीएसटी की भरपाई करना बेहद आसान हो गया है। सम्मेलन को कार्यक्रम के संयोजक अशोक कुमार यादव उर्फ साधू यादव, भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष विजय बहादुर सिंह, संजय सिंह राठौर, उदयराज अग्रहरि, हेमन्त चतुर्वेदी आदि ने भी संबोधित किया। इस दौरान मंडल अध्यक्ष पौली अर्जुन सिंह, नाथनगर मंडल अध्यक्ष दिनेशचन्द्र चौधरी, संजय बहादुर सिंह राठौर, व्यापारी नेता श्रवण अग्रहरि, शैलेन्द्र सिंह गुड्डू, ओंकारनाथ मद्धेशिया, राजकुमार चौरसिया, राजन पांडेय, उमेश सिंह, अनिल जायसवाल, रविन्द्र दहिवाल, रामसरीक यादव, जियुतलाल निपाद, रिंकू शुक्ला, सुशील अग्रहरि, लालजी अग्रहरि, राहुल शर्मा समेत तमाम व्यापारी और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




