Major Road Expansion Approved in Santkabirnagar Enhancing Connectivity लोहरैया-कूरी मार्ग का होगा चौड़ीकरण कार्य, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsMajor Road Expansion Approved in Santkabirnagar Enhancing Connectivity

लोहरैया-कूरी मार्ग का होगा चौड़ीकरण कार्य

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के दक्षिणांचल में स्थित लोहरैया चौराहे से कूरी

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरMon, 30 Dec 2024 01:17 PM
share Share
Follow Us on
लोहरैया-कूरी मार्ग का होगा चौड़ीकरण कार्य

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के दक्षिणांचल में स्थित लोहरैया चौराहे से कूरी को जाने वाली मुख्य सड़क की तस्वीर अब बदलेगी। संतकबीरनगर जनपद को गोरखपुर से जोड़ने वाली इस सड़क का चौड़ीकरण होगा। इसके लिए शासन से धन स्वीकृत हो गया है। विधायक गणेश चंद चौहान की पहल पर शासन ने इस बहुप्रतीक्षित मार्ग के चौड़ीकरण के लिए 11 करोड़ 17 लाख 87 हजार की स्वीकृति प्रदान की है। इसके साथ ही प्रथम किस्त के रूप में पांच करोड़ 58 लाख 94 हज़ार की धनराशि जारी हो गई है। जल्दी सड़क का निर्माण कार्य शुरू होगा।

लोहरैया चौराहे से कूरी की तरफ जाने वाली सड़क पिछले कई वर्षों से बदहाल पड़ी थी। स्थानीय लोगों के साथ ही राहगीर आए दिन इस सड़क की मरम्मत और पुनर्निर्माण की मांग कर रहे थे। सड़क की स्थिति ऐसी थी कि इस पर बने बड़े-बड़े गड्ढों से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही थीं। करीब 6 से 7 किलोमीटर की दूरी संतकबीरनगर की सीमा में पड़ती है। लेकिन बदहाली के कारण लोग इस मार्ग से जाना भी कठिन समझते थे। हालत ऐसी कि बारीडीहा, बभनौली, संठी चौराहा पर बरसात के समय में पैदल चलना भी कठिन हो गया था। स्थानीय लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए पिछले दिनों विधायक गणेश चंद चौहान ने शासन को इस सड़क के चौड़ीकरण और पुनर्निर्माण के लिए पत्र लिखा। उनके पत्र का संज्ञान लेते हुए शासन ने सड़क के चौड़ीकारण को स्वीकृति प्रदान की है। इसकी स्वीकृति के साथ ही स्थानीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। सड़क के चौड़ीकरण होने से जहां संतकबीरनगर और गोरखपुर जनपद के बीच की यात्रा सुगम होगी। वहीं खमरिया घाट होते हुए आजमगढ़ और अंबेडकरनगर जाने वालों की राह भी आसान होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।