शादी का झांसा देकर बनाया शारीरिक संबंध, दर्ज हुआ मुकदमा
संतकबीरनगर। संतकबीरनगर जिले के थाना धर्मसिंहवा के नगर पंचायत धर्मसिंहवा के एक वार्ड...

संतकबीरनगर।
संतकबीरनगर जिले के थाना धर्मसिंहवा के नगर पंचायत धर्मसिंहवा के एक वार्ड निवासी एक युवती से उसी वार्ड के एक युवक के द्वारा शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए जाने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में धर्मसिंहवा पुलिस ने पीड़िता युवती के तहरीर पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
थानाध्यक्ष धर्मसिंहवा राम वशिष्ठ ने बताया कि थाना क्षेत्र के नगर पंचायत धर्मसिंहवा के एक वार्ड की रहने वाली एक युवती ने थाना पर दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि उसी के वार्ड का रहने वाला एक युवक शादी का झांसा देकर कई महीनों तक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। जब शादी करने की बात आई तो युवक आनाकानी करने लगा। थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि युवती 3 महीने की गर्भवती होने की भी बात कह रही थी। पीड़िता की तहरीर पर आरोपी अफसर पुत्र अबरार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
