Land Dispute Turns Violent in Tikri Village Four Injured भूमि विवाद में कुल्हाड़ी और लोहे के रॉड से हमला, चार लोग गंभीर रूप से घायल , Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsLand Dispute Turns Violent in Tikri Village Four Injured

भूमि विवाद में कुल्हाड़ी और लोहे के रॉड से हमला, चार लोग गंभीर रूप से घायल

Santkabir-nagar News - मेंहदावल थाना क्षेत्र के टिकरी गांव में भूमि विवाद के चलते शनिवार रात एक पक्ष ने दूसरे पर हमला किया। लाठी, कुल्हाड़ी और लोहे के रॉड से हमलावरों ने चार लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरMon, 6 Oct 2025 02:36 AM
share Share
Follow Us on
भूमि विवाद में कुल्हाड़ी और लोहे के रॉड से हमला, चार लोग गंभीर रूप से घायल

मेंहदावल, हिन्दुस्तान संवाद। मेंहदावल थाना क्षेत्र के टिकरी गांव में शनिवार की रात भूमि विवाद ने खूनी रूप ले लिया। मामूली कहासुनी के बाद एक पक्ष के लोगों ने दूसरे के घर पर चढ़ाई कर दी और लाठी-डंडा, कुल्हाड़ी व लोहे के रॉड से ताबड़तोड़ हमला बोल दिया। अचानक हुए इस हमले से गांव में भगदड़ मच गई। घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, उन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेंहदावल में भर्ती कराया गया। पीड़ित दीनबंधु चौरसिया निवासी टिकरी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके पड़ोसी पप्पू चौरसिया से उसका भूमि का विवाद चल रहा है।

शनिवार रात करीब नौ बजे पप्पू चौरसिया अपने साथियों रूदल चौरसिया, ईश्वर चंद्र चौरसिया, इंद्रबली उर्फ दाऊ यादव समेत अन्य लोगों के साथ लाठी-डंडा, कुल्हाड़ी और लोहे के रॉड लेकर घर में घुस आया। आरोपितों ने दीनबंधु, उनकी पत्नी रीता देवी, भाई और बेटी पर बर्बर तरीके से हमला कर दिया, जिससे सभी लहूलुहान हो गए। परिवार की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो हमलावर फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजवाया। प्रभारी निरीक्षक मेंहदावल सतीश कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर पप्पू चौरसिया, रूदल चौरसिया, ईश्वर चंद्र चौरसिया, इंद्रबली उर्फ दाऊ यादव सहित सात लोगों के खिलाफ बलवा, मारपीट, घर में घुसकर हमला, प्राणघातक वार जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी पप्पू चौरसिया को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर अन्य आरोपितों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।