समागम की तैयारी को लेकर क्षत्रिय महासभा ने की बैठक
संतकबीरनगर। निज संवाददाता क्षत्रिय महासभा राजपूत समाज (अखंड भारत) के जिलाध्यक्ष...

संतकबीरनगर। निज संवाददाता
क्षत्रिय महासभा राजपूत समाज (अखंड भारत) के जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश सिंह ने कहा कि 18 सितंबर को खलीलाबाद के बनियाबारी स्थित एक मैरेज हाल में क्षत्रिय समागम का आयोजन किया गया है। जिसमें दो पूर्व डीजीपी समेत देश के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा से विश्व एवं राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति अर्जित करने वाले क्षत्रिय समाज के लोग शामिल होंगे। वे बृहस्पतिवार को एक होटल में आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि क्षत्रिय समागम में अतीत व वर्तमान पर चिंतन होगा। कार्यक्रम में सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया है। सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए सुर संग्राम विजेता मनोहर सिंह उपस्थित रहेंगे। विशेष रूप से आमंत्रण में स्वामी गांगेय हंस बाबा हरिदेव, पूर्व पुलिस महानिदेशक सुलखान सिंह, पूर्व पुलिस महानिदेशक यशपाल सिंह, डॉ गुरु प्रसाद सिंह, विजेंद्र सिंह तोमर, रौशन सिंह, विनीता सिंह, ठाकुर जगुनाथ सिंह समेत काफी संख्या में विभिन्न प्रांतों के क्षत्रिय समाज के लोग शामिल होंगे। समागम के तैयारियों की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि संगठन के सभी पदाधिकारी अपने-अपने दायित्वों पर पूरी तरह से मुस्तैद रहें। कार्यक्रम को यादगार बनाना है। इस दौरान वेद प्रकाश सिंह, रमन सिंह, दिवाकर विक्रम सिंह, निशांत सिंह, सुनील सिंह, आजाद सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।
