अंधेरे में है संतकबीर की निर्वाण स्थली, चोरी बढ़ने की आशंका
Santkabir-nagar News - महान सूफी संत कबीरदास की निर्वाण स्थली मगहर अंधेरे में डूबी है। परिसर की लाइटें खराब हो चुकी हैं, जिससे शाम होते ही अंधेरा छा जाता है। खिचड़ी मेले के दुकानदारों का सामान बिखरा हुआ है, जिससे चोरी की...

मगहर, हिन्दुस्तान संवाद। महान सूफी संत कबीरदास की निर्वाण स्थली अंधेरे में डूबी है। परिसर में लगी लाइटे खराब हो चुकी है। जिससे शाम ढलते है अंधेरा ही अंधेरा दिखाई देता है। प्रकाश व्यावस्था पूरी तरह से ध्वस्त है। खिचड़ी के मेले को लेकर आए दुकानदारों का सामान परिसर में बिखरा है। जिससे चोरी की आशंका बढ़ गई है। जिसे लेकर जिम्मेदार मौन है।
महान सूफी संत कबीरदास की निर्वाण स्थली मगहर है। इसकी महत्ता को देखते हुए यहां तमाम प्रकार के विकास कार्य कराए जा रहे हैं। ये जिम्मेदारों की लापरवाही का खामियाजा भुगत रही है। इनकी उदासीनता का आलम यह है कि परिसर में लगी लाईट खराब होने के कारण जल नहीं रही है। इसे ठीक नहीं कराया जा रहा है। इसके कारण शाम ढलते ही पूरा परिसर अंधेरे में डूब जाता है। इन दिनों खिचड़ी के मेले को लेकर भारी संख्या में दुकानदार परिसर में आ चुके हैं। जिनके सामान बिखरे पड़े हैं। अंधेरे का फायदा उठा कर चोरी की घटनाएं बढ़ सकती हैं। जो तमाम प्रयासों के बाद भी नहीं रुक रही हैं। परिसर में प्रकाश व्यवस्था ध्वस्त होने से जहां इसकी सुन्दरता को ग्रहण लग रहा तो दूसरी तरफ अंधेरे के कारण किसी भी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।