चुरेब पीएचसी प्रकरण में मृतका के परिजनों का बयान लेने पहुंची जांच टीम, घंटों इंतजार
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, निज संवाददाता। सीएमओ के द्वारा गठित चार सदस्यीय जांच कमेटी शुक्रवार को

संतकबीरनगर, निज संवाददाता। सीएमओ के द्वारा गठित चार सदस्यीय जांच कमेटी शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चुरेब पहुंची। इस दौरान जांच कमेटी को मृतका के परिजनों व अन्य लोगों के बयान के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा। देर शाम कमेटी परिजनों का बयान लेकर मुख्यालय लौटी। जानकारी के अनुसार जांच अब अंतिम दौर में पहुंच चुकी है। शनिवार को कमेटी सीएमओ को रिपोर्ट दे सकती है।
मालूम हो कि बीते 21 दिसंबर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चुरेब में महिला की मौत होने पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया था। सीएमओ ने उक्त प्रकरण में चार सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है। इसी क्रम में शुक्रवार को एसीएमओ आरसीएच डा. महेंद्र प्रसाद, डा. बीके सोनी, डा. रवि पांडेय, डा. वरुणेश दूबे व संगीता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चुरेब पहुंचे। टीम ने सबसे पहले पीड़ित पक्ष के लोगों को बयान देने के लिए बुलाया। लेकिन टीम को घंटों इंतजार करनी पड़ा। वहीं देर सायं कमेटी जांच कर जिला मुख्यालय पहुंची।
ये था मामला : भाटपार गांव निवासी राम हिंद विश्वकर्मा की तहरीर पर वहां पर तैनात स्टाफ नर्स कल्पना वर्मा पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इतना ही नहीं पुलिस ने आरेापी महिला को कोतवाली में दो-तीन दिनों तक बैठाया गया था। इसी दौरान उक्त महिला की तबियत खराब हो गई। उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। इस प्रकरण को लेकर जिले के संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने बीते मंगलवार को कार्य बहिष्कार कर जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।