
गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों और कोचिंग संस्थानों की होगी जांच
संक्षेप: Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में जनपद के विद्यालयों, गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों, कोचिंग
संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में जनपद के विद्यालयों, गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों, कोचिंग सेंटरों की जांच अभियान चलाकर किया जाएगा। शासन के निर्देश पर डीआईओएस हरिश्चंद्र नाथ ने जिला समन्वयक समग्र शिक्षा को जांच सौंपा है। जांच 10 बिंदुओं पर होगी। इसकी विस्तृत रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई विभागीय जिम्मेदार करेंगे। डीआईओएस हरिश्चन्द्र नाथ ने बताया कि शासन द्वारा जारी निर्देशों के कम में विद्यालयों, गैर मान्यता प्राप्त संस्थानों, कोचिंग संस्थानों आदि का निरीक्षण कर आख्या प्रेषित किया जाना है। प्रधानाचार्य परिषद एवं अन्य कई शैक्षिक संगठनों द्वारा गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों एवं कोचिंग संस्थानों के विरुद्ध जांच कर आवश्यक कार्रवाई किए जाने का अनुरोध किया गया है।
इसको गंभीरता से लेते हुए जिला समन्वयक को जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। जांच कुल 10 बिंदुओं पर होगी। इसमें विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन की स्थिति, विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कार्यकमों की स्थिति, राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में प्रोजेक्ट अलंकार के तहत निर्माण की स्थिति, प्रोजेक्ट अलकार योजना में चयनित अशासकीय सहायता प्राप्त , संस्कृत विद्यालयों में कार्य की भौतिक प्रगति की स्थिति, विद्यालय में संचालित गैर मान्यता प्राप्त कक्षाओं, विषयों की स्थिति, गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों की जांच कर उनके विरुद्ध की जा रही कार्रवाई की स्थिति, जनपद में संचालित कोचिंग सस्थानों के पंजीकरण की स्थिति, राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, वित्त विहीन मान्यता प्राप्त विद्यालयों में छात्र उपस्थिति की स्थिति, विद्यालयों में छात्रों के अटैच किए जाने की स्थिति, समग्र शिक्षा द्वारा राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में प्रेषित बजट का भौतिक सत्यापन किया जाना है। इसकी पूरी रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




