Improvement of Bank Chauraha to Nedula Road in Sant Kabir Nagar Smooth Travel Ahead एक करोड़ की लागत से बनेगा नेदुला-बैंक चौराहा मार्ग, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsImprovement of Bank Chauraha to Nedula Road in Sant Kabir Nagar Smooth Travel Ahead

एक करोड़ की लागत से बनेगा नेदुला-बैंक चौराहा मार्ग

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर जिले में बैंक चौराहा से नेदुला जाने वाली सड़क को पूरी तरह से ठीक किया जाएगा। एक किलोमीटर लंबी इस सड़क पर गड्ढों के कारण लोगों को परेशानी होती थी। अब पालिका बोर्ड ने एक करोड़ रुपए की लागत से...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरTue, 9 Sep 2025 10:10 AM
share Share
Follow Us on
एक करोड़ की लागत से बनेगा नेदुला-बैंक चौराहा मार्ग

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के बैंक चौराहा से नेदुला जाने वाला मार्ग अब पूरी तरह से चकाचक नजर आएगा। सड़क से लेकर नालियां तक चकाचक होंगी। हाईवे के पास भी जल भराव नहीं होगा। लोगों के वाहन सरपट दौड़ेंगे। स्कूल आने जाने वाले बच्चों को परेशानी नहीं होगी। बैंक चौराहे से नेदुला बाईपास की दूरी एक किमी की है। इस एक किमी की दूरी वाली सड़क पर जगह-जगह गड्ढे होने की वजह से लोगों का चलना दूभर हो जाता है। बैंक चौराहे के पास जीजीआईसी और एचआर इंटर कालेज है। इस रास्ते से सुबह नौ बजे सबसे अधिक स्कूल बच्चे आते हैं।

सड़क टूटी हुई होने की वजह से बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। हाईवे के पास सड़क नीची होने की वजह से पानी भरा रहता है। इसकी वजह से लोग इस रास्ते आने जाने से कतराते रहते हैं। इस सड़क को बनाने के लिए पालिका बोर्ड से मंजूरी मिल चुकी है। एक किमी सड़क को बनाने के लिए एक कारोड़ रुपए की लागत निर्धारित है। ईओ नगरपालिका अवधेश कुमार भारती ने बताया कि सड़क का निर्माण जल्द शुरू हो जाएगा। सड़क से लेकर नालियां तक पूरी तरह से चकाचक होंगी। आने जाने वाले राहगीरों को अब किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।