Himanshu Singh Wins Three Gold Medals at National Arm Boxing Championship जिले के बाक्सिंग खिलाड़ी हिमांशु ने जीते तीन गोल्ड मेडल, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsHimanshu Singh Wins Three Gold Medals at National Arm Boxing Championship

जिले के बाक्सिंग खिलाड़ी हिमांशु ने जीते तीन गोल्ड मेडल

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर के खिलाड़ी हिमांशु सिंह ने लखनऊ में आयोजित थर्ड नेशनल आर्म बाक्सिंग चैम्पियनशिप में तीन स्वर्ण पदक जीते। उन्होंने अंडर 18 और 51 किलो भार वर्ग में भाग लिया और फुल कांटैक्ट नाइट, प्वाइंट फाइट...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरTue, 11 Feb 2025 03:47 AM
share Share
Follow Us on
जिले के बाक्सिंग खिलाड़ी हिमांशु ने जीते तीन गोल्ड मेडल

संतकबीरनगर, निज संवाददाता। लखनऊ में आयोजित थर्ड नेशनल आर्म बाक्सिंग चैम्पियनशिप में जिले के खिलाड़ी हिमांशु सिंह को तीन गोल्ड मेडल प्राप्त हुए हैं। उनकी इस सफलता पर जिले के गणमान्य लोगों के साथ क्षेत्र के लोगों ने भी शुभकामनाएं दी हैं। थर्ड नेशनल आर्म बाक्सिंग चैम्पियनशिप 7 से 9 फरवरी तक लखनऊ के एक निजी विद्यालय में आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में कई राज्यों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। इसमें हिमांशु सिंह ने अंडर 18 और 51 किलो भार वर्ग में प्रतिभाग किया। उत्तर प्रदेश की तरफ से भाग ले रहे हिमांशु ने फुल कांटैक्ट नाइट में स्वर्ण पदक हासिल किया। इसके साथ ही प्वाइंट फाइट और म्यूजिकल इवेंट में भी उन्हें स्वर्ण पदक मिला। इन तीनों प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक मिलने के बाद उन्होंने बेस्ट फाइटर अवार्ड का खिताब अपने नाम किया है।

इस दौरान जुलाई-अगस्त में गोवा में होने वाली इंटरनेशनल प्रतियोगिता का उनको टिकट भी मिला है। इस दौरान आर्म बॉक्सिंग के डायरेक्टर नसीरुद्दीन ने हिमांशु सिंह को ब्लैक सेकंड डॉन का सर्टिफिकेट भी प्रदान किया। इस दौरान स्पोर्ट्स नेटवर्क इंडिया के निदेशक डॉ. आनंद पांडेय, एनएसजी कमांडो महेन्द्र सिंह पुरवा, मांडवी त्रिपाठी, अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो पदक विजेता मो. नदीम समेत अन्य लोगों ने उन्हें मेडल प्रदान किया।

महगर के रसूलपुर के निवासी हैं हिमांशु सिंह

हिमाशु मगहर के पास स्थित रसूलपुर के रहने वाले हैं। उनके पिता बालकृष्ण सिंह क्षेत्र के जाने माने पहलवान के साथ ही प्रगतिशील किसान भी हैं। मां वन्दना सिंह स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत हैं। हिमांशु ने कई अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पहले भी हिस्सा लेकर पदक प्राप्त किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें