Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsHealthcare Improvements in Sant Kabir Nagar Medical College Hopes Dashed for 2024

नए वर्ष में मिलेगा ड्रग वेयरहाउस व शिवबखरी में सीएचसी

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर में 2024 में स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार हुआ है, लेकिन मेडिकल कॉलेज की उम्मीदें अधूरी रह गई हैं। जिला अस्पताल में 24 घंटे जांच की सुविधा और गर्भवती महिलाओं के लिए काल सेंटर की स्थापना हुई...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरSat, 28 Dec 2024 01:04 PM
share Share
Follow Us on

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के लिए वर्ष 2024 स्वास्थ्य विभाग के लिए उम्मीदें से भरा रहा। जनपद में इस वर्ष में स्वास्थ्य सुविधाएं तो बेहतर हुईं लेकिन जिले को मेडिकल कालेज की आस अधूरी रह गई। वहीं सीएमओ के अथक प्रयास से स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत सुधार हुआ। जिला अस्पताल में इन दिनों मरीजों की चौबीस घंटे जांच हो रही है, जिससे लोगों को काफी राहत मिल रही है।

जनदवासियों को इस वर्ष में आस रही कि ड्रग वेयर हाउस के अलावा शिवबखरी में दशक भर से अधिक समय से निर्माणाधीन सीएचसी आमजन के लिए समर्पित हो जाएगी। लेकिन अब यह सौगात वर्ष 2025 में मिलेगी। वहीं मेडिकल कालेज की सौगात नहीं मिल पाई। पिछले वर्ष मगहर में प्रदेश के मुखिया योगीआदित्यनाथ ने यह घोषणा की थी कि जनपद में मेडिकल कालेज बनेगा।

उनके इस आदेश पर जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर व सीएमओ डा. रामानुज कन्नौजिया ने शासन के पत्र आने पर जंगलऊन में इसके लिए भूमि का निरीक्षण राजस्व विभाग की टीम के साथ किया था। इस डीएम ने इस आशय का पत्र शासन को भेज भी दिया था जिसमें यह कहा गया था कि जिला अस्पताल को मेडिकल कालेज के रूप में अपग्रेड कर दिया जाएगा।

यहां पर मरीजों का उपचार किया जाएगा। साथ ही अन्य कार्य चिन्हित भूमि पर भवन को बना कर किया जाएगा। लेकिन यह आस जनपद वासियों की पूरी नहीं हुई, हां इतना जरूर हुआ कि अब पीपीपी माडल पर मेडिकल कालेज के संचालन के तैयारी की प्रक्रिया चल रही है।

यह रही उपलब्धि :

वर्ष 2024 में स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत ही सुधार हुआ। जिससे कि लोगों को अब भागदौड़ से मुक्ति मिल गई है। ब्लड सेपेरिशन यूनिट का चालू होने से लोगों को सहूलियत मिल रही है। जिला अस्पताल में 24 घंटे पैथोलॉजी, सीटी स्कैन व एक्सरे जांच की सुविधा है। जिले के सभी सीएचसी व पीएचसी पर गर्भवती महिलाओं के लिए काल सेंटर बना है। सीएचसी सेमरियांवा, सांथा व नाथनगर में एक्सरे की सुविधा। लिंगानुपात में काफी सुधार हुआ जो पहले एक हजार पर 832 रहा अब बढ़कर 971 हो गया है।

सेमरियावां, मेहदावल, खलीलाबाद व हैंसर बाजार सीएचसी पर अल्ट्रासाउंड की सुविधा हुई। शिवबखरी में 20 बेड का कोरोना वार्ड चालू हुआ। बरईपार पैठान में पीएचसी बन कर तैयार। 152 ग्राम पंचायतें टीबी मुक्त साथ ही इस माह के अंत तक 52 ओर ग्राम पंचायतें टीबी मुक्त हो जाएंगी। जिले के मेहदावल, खलीलाबाद, सेमरियांवा, हैंसर बाजार के अलावा जिला अस्पताल में चौबीस घंटे सिक्योरिटी गार्ड की तैनाती। कई वर्ष से जिला अस्पताल परिसर में अधूरे पड़े रैन बसेरे का कार्य चालू।

यह आस रह गई अधूरी :

जिले में ट्रामा सेंटर की स्थापना नहीं हो पाई। बुजुर्ग के लिए जीरियाट्रिक वार्ड का कार्य पूरा नहीं हुआ। अस्पताल परिसर में वाहन खड़ा करने के लिए स्टैड नहीं है। जिला अस्पताल में अग्निसुरक्षा का कार्य पूरा नहीं हुआ। जिला अस्पताल में कार्डियोलॉजी, न्यूरो समेत अन्य विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती नहीं हो पाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें