बेहतर कार्य के लिए करही प्रधान सम्मानित
Santkabir-nagar News - सेमरियावां, हिन्दुस्तान संवाद। सेमरियावां ब्लाक के हेल्थ वेलनेस सेंटर करही को बेहतर सुविधा के

सेमरियावां, हिन्दुस्तान संवाद। सेमरियावां ब्लाक के हेल्थ वेलनेस सेंटर करही को बेहतर सुविधा के लिए एनक्यूएएस अवार्ड मिला है। अवार्ड में चयनित होने के बाद कलक्ट्रेट सभागार में जिला अधिकारी व सीडीओ द्वारा इस प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अदील अहमद ने सम्मान पत्र प्राप्त किया।
सेमरियावां ब्लॉक में 15 हेल्थ वेलनेस सेंटर संचालित किया जा रहा है। इस सेंटर से ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा रही हैं। सुसज्जित भवन में प्रसव के साथ अच्छी स्वास्थ्य सुविधा देने वाले वेलनेस सेंटरों को एनक्यूएएस का अवार्ड दिया जाना था। करही प्रधान प्रतिनिधि अदील अहमद ने अपने प्रयास से ग्राम पंचायत में स्थित वेलनेस सेंटर भवन का टायलीकरण कराकर सुसज्जित कराया। यहां प्रसव, सुगर, बीपी की जांच के साथ अन्य सभी मानकों को पूरा करते हुए विभिन्न सुविधाओं से लैस किया है। टीमों के जांच के बाद एनक्यूएएस अवार्ड मिला है। इस पर कलक्ट्रेट सभागार में डीएम महेंद्र सिंह तंवर व सीडीओ जयकेश त्रिपाठी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। गांव को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने की शुभकामनाएं दी। वहीं इस उपलब्धि पर ग्राम पंचायत करही के ग्रामीणों व स्थानीय लोगों ने भी प्रधान प्रतिनिधि के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए मुबारकबाद दी।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि आदिल अहमद ने कहा कि मेरा सपना था कि गांव का विकास करने के साथ-साथ स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं बेहतर की जाएं। जिसके क्रम में यह बड़ी उपलब्धि मिली। उन्होंने कहा कि गांव को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए मैं लगातार प्रयासरत हूं। गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी बनाने के लिए मैंने शासन से मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।