Health Fair Fails to Provide Adequate Medical Services in Sant Kabir Nagar विशेषज्ञ चिकित्सकों के न पहुंचने से हांफने लगा जनआरोग्य मेला, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsHealth Fair Fails to Provide Adequate Medical Services in Sant Kabir Nagar

विशेषज्ञ चिकित्सकों के न पहुंचने से हांफने लगा जनआरोग्य मेला

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर में मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। विशेषज्ञ चिकित्सकों की अनुपस्थिति के कारण, मरीजों को एक ही प्रकार के इलाज से संतोष नहीं है। पिछले...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरMon, 15 Sep 2025 05:15 AM
share Share
Follow Us on
विशेषज्ञ चिकित्सकों के न पहुंचने से हांफने लगा जनआरोग्य मेला

संतकबीरनगर, निज संवाददाता। मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। जिसकी प्रमुख वजह यह है कि जिले स्तर से विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों का न पहुंचना। इस स्वास्थ्य मेला में आए मरीजों का कहना है कि जब हर दिन एक ही तरह के चिकित्सक व दवाएं दी जा रही हैं तो क्या फायदा। इलाज कराने के लिए जिला अस्पताल पर जाना ही पड़ेगा। आरोग्य मेला में विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर 1470 मरीजों को उपचार किया गया। जन आरोग्य मेला प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। इसके तहत एक ही छत के नीचे लोगों को अपने नजदीकी अस्पतालों पर दवा कराने की सुविधा रही।

रविवार को सरकार द्वारा इस मेला का आयोजन किया जाने का प्राविधान है। लेकिन अब यह योजना दम तोड़ती नजर आ रही है। पूर्व के दिनों में इस दिन जहां दो हजार से अधिक मरीजों की ओपीडी डाक्टरों के द्वारा की जाती रही वह संख्या अब घट कर आधी हो गई है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि आखिर मरीजों की संख्या कम क्यों होती चली जा रही है। रविवार को विभिन्न अस्पतालों पर बुखार व दांत की बीमारी से परेशान मालती, गुड़िया, सुखराम, सेवाराम, हरिश्चंद्र समेत अन्य मरीजों ने बताया कि यह मेला केवल हाथी दांत साबित हो रहा है। जब रोग के विशेषज्ञ डाक्टर अस्पतालों पर नहीं आएंगे तो बुखार की गोली लेने से क्या फायदा। जिले से विशेषज्ञ डाक्टरों को मेला में पहुंचना चाहिए। जिससे भागदौड़ से राहत मिल सके। वैसे रविवार को 22 स्वास्थ्य केद्रों पर 1470 मरीजों का उपचार किया गया। जिसमें 626 महिलाएं, 574 पुरुष व 270 बच्चे शामिल रहे। इस मेला में सबसे अधिक त्वचा रोग के मरीज पहुचे रहे इनकी संख्या 313 रही। मगहर में 53 मरीजो की हुई जांच मगहर। नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिवारी टोला मगहर में रविवार को चिकित्साधिकारी डा. अबू सूफियान खान के नेतृत्व स्वास्थ्य टीम के द्वारा मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 53 लोगों के स्वास्थ्य की जांच के साथ ही 25 मरीजों के खून व सुगर की भी जांच कर मरीजों को स्वास्थ्य सम्बन्धी सलाह के साथ ही उनमें निःशुल्क दवाएं भी वितरित की गई। चिकित्साधिकारी डा. सूफियान खान ने बताया कि मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में कुल 53 मरीजों की जांच की गई। उन्होंने बताया कि इस समय वायरल बुखार, खांसी, सर्दी, जुकाम, खुजली, सुगर, फोड़े फुंसी, डिप्रेशन, सर्वाइकल सहित विभिन्न प्रकार के चर्म रोगों के मरीज आ रहे हैं। बच्चों में फीवर, दस्त, भूख की शिकायत, उल्टी, छोटी छोटी फुंसी, खांसी की भी शिकायत आ रही है। उन्होंने इन सबसे बचाव के लिए बताया कि बासी खाने से बचें, सर्वाइकल के मरीज डाक्टर की सलाह अनुसार दवा के साथ ही नियमित व्यायाम करें। डिप्रेशन के मरीजों से पॉजिटिव बातें शेयर करें। इस मौके पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. अबु सूफियान खान, चीफ फार्मासिस्ट शिवप्रताप सिंह यादव, जीएनएम शालिनी पांडेय, एलटी शिवनन्दन, आशा यादव, एएनएम नमिता, ललिता, आनन्द कुमार, सुनील आदि लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।