ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश संतकबीरनगरस्वास्थ्य विभाग के लिपिक की होगी लोकायुक्त जांच

स्वास्थ्य विभाग के लिपिक की होगी लोकायुक्त जांच

संतकबीरनगर। निज संवाददाता सीएमओ कार्यालय में वर्षों से लिपिक का दायित्व निभा रहे...

स्वास्थ्य विभाग के लिपिक की होगी लोकायुक्त जांच
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,संतकबीरनगरMon, 14 Mar 2022 03:33 AM
ऐप पर पढ़ें

संतकबीरनगर। निज संवाददाता

सीएमओ कार्यालय में वर्षों से लिपिक का दायित्व निभा रहे राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय मगहर के प्रयोगशाला सहायक की लोकायुक्त जांच होगी। इसके लिए सचिव लोकायुक्त उत्तर प्रदेश ने डीएम को निर्देश दिया है। यह निर्देश मेंहदावल के बेलवनवा निवासी विनोद प्रताप सिंह की शिकायत पर दिया है। हालांकि अभी तक कमेटी का गठन नहीं हुआ है। उम्मीद है कि जल्द ही जिलाधिकारी स्तर से कमेटी गठित करते हुए जांच शुरू करा दी जाएगी।

विनोद प्रताप सिंह ने शपथ पत्र के साथ लोकायुक्त को शिकायती पत्र देते हुए सीएमओ कार्यालय में लिपिक का दायित्व निभा रहे अयोध्या प्रसाद पर गम्भीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय मगहर के प्रयोगशाला सहायक के पद पर तैनात अयोध्या प्रसाद को नियम विरुद्ध तरीके से सीएमओ कार्यालय में लिपिक के पद पर संबद्ध किया गया है। वह वर्षों से ही यहीं पर संबद्ध है और बड़े स्तर पर गड़बड़ी करने का काम कर रहे हैं। अपने पटल के कार्यों में गड़बड़ी करने के साथ ही आल्ट्रासाउंड सेंटरों, पैथालॉजी सेंटरों के संचालकों का भी उत्पीड़न किया जाता है। सीएमओ को संज्ञान में लिए बिना फर्जी तरीके से सभी को नोटिस जारी की जाती है और बाद में उसका निस्तारण करने के नाम पर सभी का उत्पीड़न किया जाता है। उनकी शिकायत पर लोकायुक्त ने एक त्रिस्तरीय जांच कमेटी गठित करने का आदेश दिया है। जांच समिति में एक प्रशासनिक अधिकारी, अभियोजन अधिकारी व एक पुलिस अधिकारी शामिल रहेंगे। जांच रिपोर्ट 22 अप्रैल 2022 तक लोकायुक्त के समक्ष प्रस्तुत करना होगा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें