शोभा यात्रा के साथ शुरू हुआ सवामनी हवनोत्सव
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर में बाला जी कृपा ट्रस्ट द्वारा आयोजित सवामनी हवनोत्सव कार्यक्रम में पवन पुत्र हनुमान जी की शोभा यात्रा निकाली गई। यात्रा के दौरान शहर भक्तिमय हो गया और लोग जयकारे लगाते रहे। कार्यक्रम में...

संतकबीरनगर, निज संवाददाता। बाला जी कृपा ट्रस्ट के तत्वावधान में शनिवार को हीरालाल राम निवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सवामनी हवनोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम से पूर्व शनिवार की सुबह शहर के समय माता मंदिर से पवन पुत्र हनुमान जी की शोभ यात्रा निकाली गई। इस दौरान शहर भजन व जयकारों से भक्तिमय हो गया। इस यात्रा में ध्वज लेकर श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। यात्रा का समापन कालेज में हुआ। यहां पर हवन के साथ विविध कार्यक्रम भी आयोजित हुए।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बाला जी कृपा ट्रस्ट के अध्यक्ष दूधनाथ विश्वकर्मा के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परम पूज्य पंडित अनूप शर्मा जी महाराज बंगरा बाले महाराज रहे। मंदिर में पूजा-अर्चना के अलावा कई स्थानों में हनुमान चालीसा पाठ, श्री रामचरित मानस पाठ आदि के आयोजनों के अलावा शोभा यात्रा भी निकाली गई। शोभा यात्रा के दौरान लोग पंक्तिबद्ध होकर जय हनुमान के जयकारे लगा रहे थे। इससे पूरा शहर भक्ति मय हो गया था। यात्रा समय माता मंदिर से शुरू होकर हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पहुंची। वहां पर भक्तों के प्रवेश के लिए भव्य प्रवेश द्वारा बनाया गया था। उसके बाद कालेज परिसर में सभी लोग गेट पर ही जूते को निकालकर रख दे रहे थे। नंगे पाव से ही लोग अपने आराध्य का दर्शन कर रहे थे। प्रवेश द्वार पर ही पवन पुत्र हनुमान जी की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई थी। लोगो को कांउंटर पर टोकन दिया जा रहा था। जिसमें विविध प्रकार के प्रसाद शामिल रहे। कार्यक्रम स्थल के सबसे पश्चिम की तरफ विशाल मंच लगाया गया था। यहां पर भगवान श्री हनुमान जी के विभिन्न रूपों और कार्यों को दर्शाया गया था। मंच पर हुनमान जी की भव्य झांकी सजी रही। मुख्य अतिथि परम पूज्य पंडित अनूप शर्मा जी महाराज के दर्शन के लिए लोगों की लंबी कतार लगी रही। यहां पर सब कोई यही प्रयास कर रहा था कि किसी तरह से पंडित जी के चरण स्पर्श हो जाएं। वे सभी को आशीर्वाद दे रहे थे। वही पंडाल में भक्त भगवान के भजनों पर थिरक भी रहे थे। ढोल-नगाड़ों की आवाज से पूरा परिसर भक्ति मय रहा। हवन पूजन करके सब लोग प्रसाद वितरित कर रहे थे। इस दौरान दीपक विश्वकर्मा, राम जी, श्रीकिशुन, संतकुमार शिव कुमार, मोहन मुरारी, विजय कुमार, सुरेंद्र पांडेय समेत अन्य लोग शामिल रहे ।
परिसर में भगवान राम व हनुमान जी की प्रतिमा रही आकर्षण का केंद्र :
कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के बाद प्रथम दर्शन में भगवान श्री हनुमान जी की भव्य प्रतिमा सजाई गई थी। यहां पर सब लोग उनका आशीर्वाद लेने के लिए बेताब रहे। उसके बाद मर्यादा पुरुषोत्तम राम की भी भव्य प्रतिमा लगी रही। यहां पर भी लोग प्रभु श्री राम के चरण स्पर्शकर रहे थे। इनके साथ सेल्फी लेने में लोग लगे रहे। पूरा परिसर भक्ति मय रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।