Guru Tegh Bahadur Ji s Martyrdom Day Celebrated with Devotion in Sant Kabir Nagar धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया गुरु तेग बहादुर का शहीदी दिवस, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsGuru Tegh Bahadur Ji s Martyrdom Day Celebrated with Devotion in Sant Kabir Nagar

धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया गुरु तेग बहादुर का शहीदी दिवस

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर में सिख धर्म के 9वें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी का बलिदान दिवस श्रद्धा और धूमधाम से मनाया गया। श्रद्धालुओं ने शबद कीर्तन किया और नगर संकीर्तन शोभायात्रा का आयोजन किया। इस दौरान गुरु जी के...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरSat, 28 Dec 2024 01:12 AM
share Share
Follow Us on
धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया गुरु तेग बहादुर का शहीदी दिवस

संतकबीरनगर, निज संवाददाता। सिख धर्म के 9वें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज का बलिदान दिवस गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में बड़ी धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस मौके पर अमृतसर व प्रदेश के अन्य शहरों से आई श्रद्धालुओं ने शबद कीर्तन कर संगत को निहाल कर दिया। इस दौरान जयकारों से गुरुद्वारा गूंजता रहा। देर शाम सुगर मिल तिराहे से नगर संकीर्तन शोभायात्रा निकाली गई। शबद कीर्तन व जयकारों से पूरा शहर भक्तिमय हो गया। शहर का भ्रमण कर वापस गुरुद्वारा पहुंच समापन हुआ।

गुरुद्वारा में दिन के कार्यक्रमों के बाद शाम को शुगर मिल तिराहा से नगर संकीर्तन शोभायात्रा प्रारंभ हुई। शोभा यात्रा में सबसे पहले सउ़क पर पानी गिराकर सफाई की गई । इसके बाद आगे रास्ते में पंच प्यारे वेषभूषा में तलवार लेकर चल रहे थे।साथ ही गुरु ग्रंथ साहब की झांकी चल रही थी। झांकी के आगे महिलाएं बच्चे झाड़ू लगाकर सड़क की सफाई कर रहे थे। साथ में चल रही संगत ढोल, मजीरों और झांझ के साथ शबद कीर्तन करते हुए चल रही थी। आगे-आगे चल रहे पंच प्यारे के वाहेगुरु जी का खालसा वाहे गुरु जी की फतेह, बोले सो निहाल सत श्री अकाल के जयकारों से पूरा शहर जयकार से गूंजता रहा। शोभायात्रा में शामिल रोड लाइट आकर्ष का केन्द्र रही। इस शोभा यात्रा में अमृतसर से आई गतका पार्टी ने चार चांद लगा दिया। शहर के बैंक तिराहे पर अपने तलवारबाजी व अन्य हैरत अंगेज कारनामे दिखाए वहां पर मौजूद लोग अचंभित हो गए । करतब शहर में चर्चा का विषय रहा। गतका पार्टी की कला देखने के लिए शहर के लोग सड़क के किनारे खड़े रहे। शोभा यात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे। शोभा यात्रा सुगर मिल तिराहा से बैंक चौराहा, गोला बाजार, समय माता मंदिर होते हुए वापस गुरुद्वारा पहुंची। यहां अरदास के बाद समापन हुआ। देर रात तक लोगों ने गुरु के अटूट लंगर में प्रसाद छका।

गुरु तेग बहादुर सिमरिया घर नव निधि आवे धाय....

नगर संकीर्तन यात्रा से पूर्व गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में तीन दिन से चल रहे श्री अखंड पाठ साहब का प्रातः 11:00 बजे समापन हुआ। उसके गुरुद्वारा के ग्रंथी भाई सोहन सिंह ने गुरु के शबद ‘इन्हीं की कृपा के सजे हम हैं, बस्ती से आए भाई प्रदीप सिंह ‘गुरु तेग बहादुर सिमरिया घर नवनिधि आवे धाय एवं बनारस से आए भाई नरेंद्र सिंह, भाई सुरेंद्र सिंह, भाई गोल्डी सिंह ने गुरु के शबद ‘गुरु गुरु गुरु कर मन मोर एवं सो सतगुरु मेरे नाल है शबद सुना कर वातावरण भक्ति मय कर दिया। अमृतसर स्वर्ण मंदिर से आए कथा वाचक भाई जगदेव सिंह ने गुरु तेग बहादुर, गुरु गोविंद सिंह जी महाराज एवं उनके पुत्रों चार साहबजादे की जीवनी का वर्णन किया। कहा कि चार साहबजादे का बलिदान देश के लिए गौरवमय रहा है। गुरु तेग बहादुर महाराज ने देश धर्म मानवता की रक्षा के लिए अपना शीश दिया एवं धर्म की रक्षा की।

सनातन संस्कृति को जिंदा रखने के लिए गुरु तेग बहादुर ने दिया बलिदान :

गुरुद्वारा में आए धनघटा के विधायक गणेश चौहान ने कहा कि सनातन संस्कृति को जिंदा रखने के लिए श्री गुरु तेग बहादुर जी ने अपना बलिदान दिया उनके धर्म, आदर्श, सिद्धांत एवं मूल्यों का अनुसरण करते हुए हमें जीवन के पथ पर चलना चाहिए। गुरुद्वारा के अध्यक्ष सरदार अजीत सिंह ने बस्ती, मुंडेरवा, गोरखपुर, मनियरा और सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। कहा कि गुरुतेग बहादुर महाराज ने धर्म की लड़ाई लड़ते हुए अपने प्राणों की आहुति दी। उनका यह बलिदान देश में हमेशा याद किया जाएगा। गुरुद्वारा की तरफ से भाजपा जिला अध्यक्ष जगदंबा प्रसाद श्रीवास्तव, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा, जिला उपाध्यक्ष अमर राय, प्रदीप सिंह सिसोदिया, पुष्कर चौधरी, जिला उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा, देवेंद्र मिश्रा, भास्कर मणि त्रिपाठी, डॉक्टर केसी पांडेय, दिग्विजय शुक्ला, शुभम राय, मुरलीधर जायसवाल, कन्हैया वर्मा को सिरोपा देकर सम्मानित किया गया। अरदास के बाद गुरु का अटूट लंगर देर शाम तक चलता रहा।

कार्यक्रम में चेयरमैन जगत जायसवाल, बलवंत कौर, हरिभजन सिंह, प्रीतपाल सिंह, जसबीर सिंह, सत्येंद्र पाल सिंह, त्रिलोचन सिंह, अमरजीत सिंह, हरप्रीत सिंह, दलजीत सिंह, मनजीत सिंह, राजपाल सिंह, रविंद्र पाल सिंह, हरि महेंद्र पाल सिंह रोमी, गुरदीप सिंह, देवेंद्र सिंह, राधेश्याम जायसवाल, सोहनलाल जायसवाल, संतलाल मौर्य, श्याम अग्रहरि, गौरव निषाद, राजू गोस्वामी, राजेंद्र सिंह, दलजीत सिंह, प्रिंस सिंह, परमजीत कौर, मनजीत कौर, कमलजीत कौर, शरणजीत कौर व अन्य श्रद्धालु मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।