Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsFlood Devastates Sant Kabir Nagar River Erodes Land Farmers Struggle
सरयू की कटान जारी, तमाम समस्याओं से जूझ रहे बाढ़ पीड़ित

सरयू की कटान जारी, तमाम समस्याओं से जूझ रहे बाढ़ पीड़ित

संक्षेप: Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर जिले में सरयू नदी की बाढ़ से पौली ब्लाक के पड़रिया गांव में लगातार कटान जारी है। 24 घंटे में तीन बीघा जमीन नदी में समाहित हो गई। पानी कम होने से कुछ राहत मिली है, लेकिन ग्रामीणों को चारा और...

Thu, 11 Sep 2025 01:23 PMNewswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगर
share Share
Follow Us on

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के सरयू नदी में आई बाढ़ से पौली ब्लाक क्षेत्र के पड़रिया में लगी कटान अभी नहीं थमी है। चौबीस घंटे के अंदर तीन बीघा से अधिक जमीन और नदी में समाहित हो गई है। वहीं अन्य इलाकों में जलस्तर कम होने से बाढ़ पीड़ितों को राहत हो रही है। इसके बावजूद समस्याएं बरकरार हैं। ग्रामीण पशुओं के चारा समेत अन्य समस्याओं से जूझ रहे हैं। सरयू नदी का जलस्तर कम‌ होने से महाबांध के तटवर्ती गाँवों के लोगों को राहत की सांस मिल रही है। परन्तु जगह-जगह जल जमाव होने से बाढ़ पीड़ित अभी अनेकों प्रकार की समस्याओं से जूझने को मजबूर हैं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

वहीं पड़रिया गांव में हो लगातार जारी कटान ने किसानों की चिन्ता और बढ़ा दी है। बाढ़ पीड़ित क्षेत्र के तेजपुर, भोतहा, पड़रिया के ग्रामीणों ने बताया कि नदी की कटान से 24 घंटे में लगभग तीन बीघा और खेत की नदी के‌ धारा में विलीन हो गया। ग्रामीण‌ हरिकेश, राम भजन, हरिश्चंद्र, कृष्ण जीवन, महेश आदि ने बताया कि लगभग तीन बीघा जमीन सरयू की धारा में समा गया। हम लोगों की धान, परवर, बाजरा आदि की फसलें बाढ़ की पानी में डूबने से बर्बाद हो‌ गईं। वहीं पानी कम होने से कुर्मियान टोला का रिंग बांध टूट जाने से आस-पास के गांवों के चारो तरफ भरा हुआ पानी अब धीरे -धीरे कम होने से लोगो को राहत मिल रही। लेकिन‌ जगह-जगह जल जमाव होने से पशुओं के चारा समेत तमाम समस्याओं से जूझ रहे हैं। हैंसर क्षेत्र के लगभग डेढ़ दर्जन गांव बाढ़ से प्रभावित हैं। इन गांवों में आस पास से पानी कम हो रहा है। पर रास्ते पर अभी पानी भरा हुआ है। इससे आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।