Flood Crisis in Sant Kabir Nagar Saryu River Water Level Drops 5 cm कभी घट तो कभी बढ़ रहा सरयू नदी का जल स्तर, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsFlood Crisis in Sant Kabir Nagar Saryu River Water Level Drops 5 cm

कभी घट तो कभी बढ़ रहा सरयू नदी का जल स्तर

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर में सरयू नदी का जलस्तर पिछले 15 दिनों से उतार-चढ़ाव में है, हाल ही में 5 सेमी घटकर 78.850 मीटर पर पहुँच गया है। प्रभावित गांवों में पानी भरा हुआ है, जिससे लोगों को कठिनाइयों का सामना करना...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरMon, 25 Aug 2025 12:47 PM
share Share
Follow Us on
कभी घट तो कभी बढ़ रहा सरयू नदी का जल स्तर

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में सरयू नदी के जलस्तर में बीते 15 दिनों से उतार-चढ़ाव का क्रम जारी है। बीते 24 घंटे में नदी का जलस्तर पांच सेमी घट गया है। सोमवार को सुबह 78.850 मीटर पर था। अभी भी प्रभावित गांवों के पास पानी भरा है। समस्याएं कम न होने से परेशानी हो रही है। नदी के जलस्तर में हाल के दिनों में तेजी के साथ वृद्धि हुई और जलस्तर लाल निशान 79.400 के सापेक्ष 79.150 पर पहुंच गया था। जिसका नतीजा रहा कि महाबांध और नदी की धारा के बीच बसे डेढ दर्जन गांव पानी से पूरी तरह घिर गए और गांवों की तरफ जाने वाले संपर्क मार्गों पर भी बाढ़ का पानी भर गया।

शनिवार की शाम को 78.850 मीटर पर था। वहीं रविवार की सुबह से शाम तक 78.900 मीटर पर बना रहा। रात में पांच सेमी कम होकर सोमवार की सुबह 78.850 मीटर पर आ गया। अभी जलस्तर घटने की उम्मीद जताई जा रही है। नदी की धारा और एमबीडी महाबांध के बीच बसे गांव गुनवतिया, चकदहा, ढोलबजा, गायघाट, कंचनपुर, खरकपुर, खैरगाड़, दौलतपुर, धमचिया व सीयर कला आदि डेढ़ दर्जन से अधिक गांव के चारो तरफ अभी नदी का पानी फैला हुआ है। मांझा क्षेत्र में बोई गई फसलें दुबारा बाढ़ के पानी में डूबने बर्बाद हो रही हैं। उक्त गांवों की तरफ जाने वाले संपर्क मार्गों पर बाढ़ का पानी कम हो रहा है। कीचड़ फैला हुआ है। चारे की हो रही है समस्या नदी के पानी में लगातार जमे रहने से सीवान में हर तरफ पानी भरा हुआ है। इससे हरे चारे के स्रोत डूब गए हैं। इसके अलावा पशुओं का जो चारा बोया गया था वह भी आधा डूब गया है। वहां तक पहुंचना भी बड़ा मुश्किल काम है। इससे पशुओं के चारे का संकट बढ़ गया है। लोगों को पशुओं का पेट भरना मुश्किल हो गया है। पानी से घिरे हैं स्कूल बाढ़ के पानी का असर बच्चों की शिक्षा पर पड़ रहा है। प्रभावित क्षेत्र में स्कूलों के चारो ओर पानी भर गया है। आगापुर गुलरिहा में प्राथमिक विद्यालय की बाउण्ड्री के किनारे तक पानी भरा हुआ है। वहीं चपरा पूर्वी में विद्यालय परिसर में पानी भरा हुआ है। इससे स्कूल तक पहुंचना काफी कठिन हो गया है। इससे बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।