एफएलएन प्रशिक्षण आज से
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर में बुधवार से बघौली बीआरसी पर पांच दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हो रही है। यह कार्यक्रम लगभग एक माह चलेगा, जिसमें सौ शिक्षक भाग लेंगे। इसमें प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों को...

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। बुधवार से बघौली बीआरसी पर पांच दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हो रही है। प्रशिक्षण कार्यक्रम लगभग एक माह तक चलेगा जिसमें दो बैच में मिलाकर कुल सौ शिक्षक प्रशिक्षण में भाग लेंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए खंड शिक्षाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने बताया कि फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमेरेसी (आधारभूत साक्षरता और संख्यात्मकता) एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम है। इसमें बच्चों को पढ़ने,लिखने और बुनियादी गणितीय कौशल सिखाने के लिए प्राथमिक विद्यालय के सभी शिक्षकों तथा शिक्षामित्रों को प्रशिक्षित किया जाता है। यह प्रशिक्षण मुख्य रूप से कक्षा एक से तीन तक के बच्चों पर केंद्रित होता है, जिससे उनमें बुनियादी भाषा और गणितीय कौशल का विकास हो सके।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




