अज्ञात कारणों से लगी आग से दो जानवर झुलसे
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर के बूधा खुर्द गांव में शनिवार दोपहर अज्ञात कारणों से झोपड़ी में आग लग गई। आग तेजी से फैल गई और दो जानवर जलकर जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक झोपड़ी और अंदर...
संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के कोतवाली खलीलाबाद थाना क्षेत्र के बूधा खुर्द गांव में शनिवार की दोपहर के समय अज्ञात कारणों से झोपड़ी में आग लग गई। जब तक लोग आग को बुझाते तब तक दो जानवर जलकर जख्मी हो गए। बूधा खुर्द गांव निवासी राम बचन के झोपड़ी में शनिवार को अचानक आग लग गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। पूरी झोपड़ी धू धू कर जलने लगी। दर्जनों संख्या में पहुंचे लोग आग बुझाने लगे। काफी देर मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक अंदर बंधे दो जानवर बुरी तरह जलकर जख्मी हो गए। अंदर रखा घर गृहस्थी का सामान भी जलकर राख हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।