विश्वनाथपुर-महुली मार्ग के चौड़ीकरण को मिली वित्तीय स्वीकृति
Santkabir-nagar News - धनघटा तहसील क्षेत्र के विश्वनाथपुर-महुली मार्ग के चौड़ीकरण के लिए विधायक गणेश चंद्र चौहान के प्रस्ताव पर शासन से वित्तीय स्वीकृति मिल गई है। इससे खलीलाबाद से बस्ती जाने वाले राहगीरों को बेहतर सुविधा...

धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। धनघटा तहसील क्षेत्र के विश्वनाथपुर-महुली मार्ग के चौड़ीकरण के लिए विधायक के प्रस्ताव पर शासन से वित्तीय स्वीकृति मिल गई है। इससे अब खलीलाबाद से होकर बस्ती जाने वालों के लिए रास्ता सुगम व बेहतर हो जाएगा और राहगीरों को सुविधा मिलेगी।
तहसील क्षेत्र के पौली क्षेत्र के लोग जिला मुख्यालय जाने के लिए महुली विश्वनाथपुर होकर जाते हैं। महुली से विश्वनाथपुर के बीच का मार्ग काफी पताला है। जबकि इस पर ट्रैफिक काफी ज्यादा है। विधायक गणेश चंद्र चौहान ने बताया कि लोगों की समस्या के निदान के लिए इस रोड के चौड़ीकरण करवाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रस्ताव दिया गया था। जिसको गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री ने स्वीकृति दे दिजा।
विधायक ने बताया कि विश्वनाथपुर से महुली तक 5.5 किलोमीटर लम्बे मार्ग के चौड़ीकरण के लिए शासन से स्वीकृति मिलने के बाद 9 करोड़ 42 लाख 95 हजार की लागत से इस सड़क का चौड़ीकरण कराया जाएगा। लोक निर्माण विभाग इस सड़क का चौड़ीकरण कराएगा। इसका चौड़ीकरण हो जाने से क्षेत्र के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि इस मार्ग के चौड़ीकरण होने से विश्वनाथपुर के रास्ते बस्ती व सरयू नदी का घाट पार कर अंबेडकर नगर की सीमा में जाने वालों को काफी सुविधा मिलेगी। साथ ही पौली क्षेत्र से जिला मुख्याल जाने वालों की राह आसान होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।