Fatal Brawl in Sant Kabir Nagar One Youth Dead After Minor Argument मामूली विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsFatal Brawl in Sant Kabir Nagar One Youth Dead After Minor Argument

मामूली विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के बेलहर थाना क्षेत्र के छपवा स्थित दासडीह

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरMon, 8 Sep 2025 12:36 PM
share Share
Follow Us on
मामूली विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के बेलहर थाना क्षेत्र के छपवा स्थित दासडीह गांव में रविवार रात एक मामूली कहासुनी ने मारपीट हो गई। विवाद के दौरान पिटाई से एक युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही बेलहर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दासडीह निवासी संतोष उर्फ पिंटू (34) पुत्र जीवराम के परिजनों का आरोप है कि रात लगभग 11 बजे छत पर गंदगी को लेकर विवाद शुरू हुआ। विवाद मारपीट में बदल गया। विपक्षियों की पिटाई से संतोष गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए सीएचसी मेहदावल पहुंचाया, वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मृतक की पत्नी सोनी का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि चार मासूम बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया। गांव में रहकर मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था। परिवार का इकलौता लड़का था। पिता मुंबई में रह गए मजदूरी करते हैं। माता का बहुत पहले देहांत हो गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।