Farmers Struggle as Nilgai and Stray Animals Devour Crops in Santkabir Nagar फसलों को चर कर बर्बाद कर रहे छुट्टा पशु, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsFarmers Struggle as Nilgai and Stray Animals Devour Crops in Santkabir Nagar

फसलों को चर कर बर्बाद कर रहे छुट्टा पशु

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के धनघटा तहसील क्षेत्र में नीलगाय और छुट्टा

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरMon, 30 Dec 2024 01:23 PM
share Share
Follow Us on
फसलों को चर कर बर्बाद कर रहे छुट्टा पशु

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के धनघटा तहसील क्षेत्र में नीलगाय और छुट्टा पशु किसानों के जी का जंजाल बने हुए हैं। किसानों की फसलों को चर कर बर्बाद कर दे रहे हैं। जिससे जमा पूंजी डूब जा रही है लेकिन इस तरफ किसी का ध्यान नहीं जा रहा है।

तहसील क्षेत्र के महुली, नाथनगर, बैड़ारी, उमरिया, धनघटा, हैंसर, बड़गों, पौली आदि क्षेत्रों में किसानों के छुट्टा पशु और नीलगाय जी का जंजाल बने हुए हैं। शासन ने छुट्टा पशुओं को के लिए गोआश्रय केंद्र बना रखा है। लेकिन विभाग की लापरवाही उन पर भारी पड़ रही है। गोपालक गाय के दूध को निकालने के बाद पशुओं को खुला हाल में छोड़ देते हैं जिससे वे किसानों के लिए मुसीबत बनकर रह गए। किसान रामपाल, संतराम, सुखराम, जंगली, बेचन, हरिराम आदि लोगों का कहना है कि कहीं नीलगाय तो कहीं छुट्टा पशु किसानों की फसलों को रौंद कर बर्बाद कर रहे हैं। जिससे किसानों की जमा पूंजी डूब जा रही है। लेकिन इस तरफ कोई गंभीरता से ध्यान नहीं दे रहा है, जिससे किसान परेशान है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।