Farmers Rage Over Irrigation Canal Mismanagement in Sant Kabir Nagar नहर के पानी से डूबी गेहूं की फसल , Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsFarmers Rage Over Irrigation Canal Mismanagement in Sant Kabir Nagar

नहर के पानी से डूबी गेहूं की फसल

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर जिले में धर्मसिंहवा क्षेत्र में नहर मरम्मत में लापरवाही के कारण किसानों की 1500 बीघा गेहूं की फसल पानी में डूब गई। नहर के रैट होल के कारण खेतों में पानी रिसाव हुआ, जिससे किसान परेशान हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरThu, 26 Dec 2024 12:33 PM
share Share
Follow Us on
नहर के पानी से डूबी गेहूं की फसल

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में सिंचाई के लिए नहरों में पानी आते ही धर्मसिंहवा क्षेत्र में नहर मरम्मत कार्य में हुई लापरवाही की पोल खुल गई। नहर में जगह-जगह बने रैट होल के कारण नहर के पानी का खेतों में रिसाव हो गया। इसके कारण किसानों के गेहूं की फसल पानी में डूब गई। धर्मसिंहवा से लेकर मेंहदूपार तक 1500 बीघा गेहूं की फसल डूब गई है। किसानों में नहर विभाग की कार्यशैली को लेकर काफी आक्रोश है।

धर्मसिंहवा क्षेत्र में सिद्धार्थनगर जनपद के बांसी से होकर सरयू नहर खंड नहर धर्मसिंहवा थाना के किनारे से शिकरी, खजुरी होते हुए बखिरा की तरफ निकल गई है। इसी नहर की एक शाखा गौरीराई, केचुआखोर होकर मेहदूपार के उत्तर तरफ सीवान में बंद हो गई है। नहर में हर साल मई, जून में साफ सफाई के नाम पर लाखों रुपये खर्च हो जाता है। लेकिन नहर उसी तरह से बनी रहती है। हर साल तो हकीम राई, बढ़या, बेलराई का सीवान ही डूबता था। इस बार इनके गांवों के अलावा बरगदवा, केचुआखोर, मेहदूपार के सीवान पिपरी तक पानी फैल गया।

किसानों की सिंचाई की गई गेहूं की 1500 बीघा से ज्यादा फसल डूब गई है। किसानों में नहर विभाग के खिलाफ आक्रोश है। साथ ही साथ अपने फसल को डूबने की चिंता भी सता रही है। क्षेत्र के किसान बालमुकुंद पांडेय, संतू राम, पराग, फूलकुमार, राम नयन, रामसुभग, हरिशरण, राम संवारे, अशोक कुमार आदि लोगों ने बताया कि नहर विभाग की लापरवाही के कारण हर साल हम लोगों की गेहूं की फसल डूब जाती है। विभाग कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। फसल पानी में इतनी डूब गई है कि इसमें सड़न हो जाएगी। उपज होने की कोई उम्मीद नहीं है। इसकी भरपाई कैसे होगी समझ से परे है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।