Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsFarmers Protest in Sant Kabir Nagar Demanding Rights and Clean Water

मांगों को लेकर भाकियू ने दिया धरना, डीएम को सौपा ज्ञापन

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर में भारतीय किसान यूनियन चढूनी के जिलाध्यक्ष उमेश भट्ट ने किसान हित और जनहित की मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और जिलाधिकारी को...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरTue, 18 Feb 2025 04:00 AM
share Share
Follow Us on
मांगों को लेकर भाकियू ने दिया धरना, डीएम को सौपा ज्ञापन

संतकबीरनगर, निज संवाददाता। भारतीय किसान यूनियन चढूनी के जिलाध्यक्ष उमेश भट्ट ने किसान हित एवं जनहित की विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को संगठन के वरिष्ठ प्रदेश महासचिव श्रीप्रकाश पांडेय के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। अपनी मांगों को लेकर नाराज कार्यकर्ताओं ने प्रशासन के विरोध में जमकर नारे लगाए। जिलाधिकारी ज्ञापन सौंपकर निस्तारण की मांग की। संगठन के जिलाध्यक्ष उमेश भट्ट ने कहा कि किसान आज खुद तमाम समस्याओं से जूझ रहा है। तमाम सरकारी योजनाओं से वंचित है। पात्र होते हुए भी सरकारी अधिकारियों, कार्यालयों के चक्कर लगा रहा है, बावजूद इसके उसे योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ऐसे गरीब किसान हैं जिनको पात्र होते हुए भी आवास योजना का लाभ नहीं दिया गया है। पशु शेड योजना में भी काफी धांधली, अनियमितताएं की जा रही है। पात्रों को पशु शेड योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा है। सभी पात्र की जांच कर यथाशीघ्र पशु शेड योजना का लाभ दिलाया जाए।

जिले में तमाम सरकारी हैंडपंप दूषित पानी दे रहे हैं, कई हैंडपंप काफी दिनों से खराब पड़े हुए हैं, विभाग द्वारा उसको मरम्मत नहीं कराया जा रहा है। इसे जल्द से जल्द मरम्मत नही कराया जा रहा हैं। जिससे लोगों को शुद्ध जल मुहैया नही हो पा रहा है। इस दौरान ब्लॉक प्रभारी बघौली रामकेस, ब्लॉक अध्यक्ष सेमरियावां निजामुद्दीन, नवनियुक्त तहसील अध्यक्ष उमाचंद, वरिष्ठ कार्यकर्ता राम उजागिर पांडेय, विनय कुमार, बहरइची, जितेन्द्र, विजय पाल, मेवाती, चंद्रकली, भोला, लालजी, शांति देवी, पार्वती देवी, मीना, ऊषा, शैलेश, मनोज कुमार, रामकेस, तिलका,गुड्डी, पूनम, सुखना देवी, रामरूप, रामहरि आदि लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें