जिला अस्पताल में उपकरण के अभाव में ईएनटी मरीजों की नहीं हो रही सर्जरी
संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर में संयुक्त जिला अस्पताल में ईएनटी सर्जन की तैनाती...
संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम।
संतकबीरनगर में संयुक्त जिला अस्पताल में ईएनटी सर्जन की तैनाती होने के बाद भी मरीजों की सर्जरी नहीं हो पा रही है। अधिकतर मरीजों को इलाज के लिए बाहर रेफर किया जा रहा है। इसकी वजह से अस्पताल में उपकरण ही नहीं है। ऐसे में सर्जन का काम महज ओपीडी तक सिमट कर रह गया है।
जिला अस्पताल में पिछले पांच सालों से सर्जन नहीं है। डा. धर्मेन्द्र कुमार के जाने के बाद अस्पताल सर्जन विहीन हो गया था। उसके बाद 2019 में डा. एके पांडेय संविदा पर ज्वाइन किए और छह माह बाद ही छोड़ दिया। जिला अस्पताल में पिछले छह माह से अधिक समय बीत गया। यहां पर ईएनटी सर्जन के रूप में डा. मनोज कुमार सिंह की तैनाती है। उनके आने के यहां के मरीजों को चिकित्सीय सुविधाएं मिल जा रही हैं, लेकिन मरीजों की सर्जरी नहीं हो पा रही है। अस्पताल की ओटी में उपकरण ही नहीं है। ऐसे में मरीजों का आपरेशन कैसे किया जाए। डा. जिला अस्पताल के सीएमएस को पत्र लिख कर सारे उपकरण मुहैया कराने की मांग की है। कहा कि बगैर उपकरण के मरीजों का पूरा इलाज नहीं हो सकता है। छह माह से अधिक का समय बीत गया, लेकिन अभी तक उपकरण मुहैया नहीं हो पाया है। ईएनटी सर्जन डा. मनोज कुमार सिंह ने कहा कि जिला अस्पताल में ज्वाइनिंग के बाद ही उपकरणों के लिए सीएमएस को पत्र लिखा है। अब तक दो बार रिमाइंडर भी दे चुका है। मौखिक रूप से तो कई बार कहा जा चुका है। जब तक सारे उपकरण नहीं मिल जाते तब तक नाक, कान, गला रोग से पीड़ित मरीजों की सर्जरी नहीं हो पाएगी।
सीएमएस जिला अस्पताल डा. ओपी चतुर्वेदी ने बताया कि ईएनटी सर्जन की डिमांड पर जेम पोर्टल से उपकरणों का आर्डर दिया जा चुका है। उम्मीद है कि जल्द ही उपकरणों की आपूर्ति हो जाएगी। उपकरण आते ही ईएनटी सर्जन को मुहैया करा दिया जाएगा।
