Electricity Connection Cut for Defaulters in Bankasiya and Chhapiya Angad Villages ग्रामीण क्षेत्र में बिजली बिल बकाएदारों के काटे गए कनेक्शन, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsElectricity Connection Cut for Defaulters in Bankasiya and Chhapiya Angad Villages

ग्रामीण क्षेत्र में बिजली बिल बकाएदारों के काटे गए कनेक्शन

Santkabir-nagar News - बनकसिया और छपिया अंगद गांव में 56 बकाएदारों के खिलाफ अभियान चलाया गया। जेई गणेश के नेतृत्व में उनके बिजली कनेक्शन काटे गए और आठ लाख रूपए की वसूली की गई। एक्सईएन ने बताया कि इन गांवों में 60 लाख रूपए...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरMon, 30 Dec 2024 01:18 AM
share Share
Follow Us on
ग्रामीण क्षेत्र में बिजली बिल बकाएदारों के काटे गए कनेक्शन

मेंहदावल, हिन्दुस्तान संवाद। ग्रामीण फीडर से जुड़े बनकसिया व छपिया अंगद गांव में रविवार को बड़े बिजली बिल के बकाएदारों के खिलाफ अभियान चलाया गया। एक्सईएन पीके गुप्ता के निर्देश पर जेई गणेश ने 56 बकाएदारों का कनेक्शन कटवाया। इस दौरान आठ लाख रूपए की वसूली भी की गई।

एक्सईएन ने बताया कि बनकसिया, छपिया अंगद में 56 बकाएदारों पर लगभग 60 लाख रूपए से अधिक का बकाया है। बार-बार चेतावनी के बाद इनके द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा था। एक मुश्त समाधान योजना में भी इन उपभोक्ताओं द्वारा कोई रुचि नहीं दिखाई जा रही थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस बल के साथ जेई गणेश के नेतृत्व में अभियान चलाकर बकाएदारों के बिजली कनेक्शन काट दिए गए। उन्होंने कहा कि सभी बकाएदारों ओटीएस योजना में पंजीकरण करा करके सरचार्ज में छूट प्राप्त कर सकते हैं। प्रथम चरण 31 दिसम्बर को समाप्त हो रहा है। अधिक छूट पाने के लिए उपभोक्ता जल्द से जल्द अपना पंजीकरण करा लें। अन्यथा बड़े बकाएदारों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।