Election Nomination for Sant Kabir Nagar Bar Association 15 Candidates जनपद बार के चुनाव में कुल 15 प्रत्याशियों ने दाखिल किया पर्चा दाखिल, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsElection Nomination for Sant Kabir Nagar Bar Association 15 Candidates

जनपद बार के चुनाव में कुल 15 प्रत्याशियों ने दाखिल किया पर्चा दाखिल

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर जिले में जनपद बार एसोसिएशन के चुनाव में कुल 15 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। अध्यक्ष और महामंत्री के पदों के लिए 7 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा है। शेष पदों पर निर्विरोध निर्वाचन तय है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरThu, 11 Sep 2025 01:25 PM
share Share
Follow Us on
जनपद बार के चुनाव में कुल 15 प्रत्याशियों ने दाखिल किया पर्चा दाखिल

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में जनपद बार एसोसिएशन के चुनाव में कुल 15 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। अध्यक्ष, महामंत्री व वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद को छोड़कर शेष पदों पर निर्विरोध निर्वाचन तय है। संयुक्त मंत्री पुस्तकालय समेत वरिष्ठ व कनिष्ठ कार्यकारिणी के सभी 12 पद रिक्त हैं। जनपद बार एसोसिएशन के एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन जुम्मन खां, सदस्य हरिशंकर राय, काशी प्रसाद शर्मा, कृष्ण मोहन मिश्र, सुभद्रनाथ राय व चुनाव सहायक सुनील कुमार चौधरी ने बताया कि अंतिम दिन 12 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। अध्यक्ष पद के लिए पूर्व अध्यक्ष राकेश सिंह तथा महामंत्री पद के लिए राम अवतार यादव, त्रयम्बक त्रिपाठी व राम शरण राव ने नामांकन प्रस्तुत किया।

अध्यक्ष पद के लिए ओम प्रकाश त्रिपाठी और संतोष कुमार चौधरी तथा महामंत्री पद हेतु सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने नामांकन के पहले दिन ही पर्चा दाखिल किया था। इस प्रकार अध्यक्ष पद पर तीन तथा महामंत्री पद के लिए चार प्रत्याशियों ने पर्चा भरा है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर कमरुद्दीन खां व प्रमोद कुमार पाण्डेय, कोषाध्यक्ष पद पर मधुसूदन धर दूबे, उपाध्यक्ष दो पद पर प्रदीप कुमार प्रजापति व अवधेश कुमार पांडेय, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए प्रदीप कुमार मौर्य, संयुक्त मंत्री प्रशासन पद पर इमरान खां, संयुक्त मंत्री प्रसार पद पर महेन्द्र कुमार चौहान ने नामांकन किया। इस प्रकार कुल 15 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। अध्यक्ष, महामंत्री व वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद को छोड़कर शेष पदों पर निर्विरोध निर्वाचन लगभग तय है। ---------------------------------- सिविल बार के चुनाव में कुल 17 प्रत्याशियों ने किया नामांकन संतकबीरनगर। सिविल बार एसोसिएशन के चुनाव में अंतिम दिन 9 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा। पहले दिन आठ प्रत्याशियों ने नामांकन प्रस्तुत किया था। इस प्रकार कुल 17 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। अंतिम दिन पर्चा भरने वालों में वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए इन्द्रदेव यादव व सरफराज नवाज आलम, महामंत्री पद के लिए राजेश मिश्र, संयुक्त मंत्री प्रशासन पद पर रवि कुमार मिश्र, उपाध्यक्ष दो पद के लिए प्रदीप कुमार पाण्डेय, जीशान अली व राजेश कुमार मिश्र तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए योगेन्द्र कुमार यादव व राजेश कुमार मिश्र ने नामांकन किया। सिविल बार एसोसिएशन के एल्डर्स कमेटी के सदस्य सम्पूर्णानन्द पाठक, ओंकार नाथ चौरसिया तथा चुनाव सहायक अनिल कुमार दूबे ने बताया कि पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए ईश्वर प्रसाद पाठक व कृष्ण चंद्र पाण्डेय तथा महामंत्री पद के लिए अखिलेश्वर राय, अजय कुमार सिंह, सुरेन्द्र कुमार द्विवेदी तथा निरंजन सिंह ने नामांकन पत्र प्रस्तुत किया था। जबकि कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए मिर्जा मोहम्मद अब्बास व संयुक्त मंत्री प्रशासन के पद पर आलोक प्रताप सिंह ने पर्चा भरा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।