Driver Rescued After Cement-Laden Trailer Wheel Blows Out in Santkabirnagar खाली मकान में घुसा ट्रेलर, दो घंटे फंसा रहा चालक, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsDriver Rescued After Cement-Laden Trailer Wheel Blows Out in Santkabirnagar

खाली मकान में घुसा ट्रेलर, दो घंटे फंसा रहा चालक

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, निज संवाददाता। बरदहिया के शिवाय होटल के पास के शुक्रवार को तड़के सुबह

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरSat, 28 Dec 2024 01:15 AM
share Share
Follow Us on
खाली मकान में घुसा ट्रेलर, दो घंटे फंसा रहा चालक

संतकबीरनगर, निज संवाददाता। बरदहिया के शिवाय होटल के पास के शुक्रवार को तड़के सुबह सीमेंट लदे ट्रेलर का दाहिना पहिया फटा गया। इससे ट्रेलर अनियंत्रित होकर हाइवे से उतर सड़क किनारे खाली मकान में घुस गया। हालांकि बड़ा हादसा होते-होते टल गया, लेकिन चालक ट्रेलर में दो घंटे तक फंसा रहा। पुलिस ने क्रेन मंगा कर कड़ी मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकलवाया। इस दौरान काफी लोगों की भीड़ जुट गई थी।

कोतवाल सतीश सिंह ने बताया कि सीमेंट लदा ट्रेलर बस्ती से गोरखपुर की ओर जा रहा था। सुबह करीब साढ़े छह बजे ट्रेलर शिवाय होटल बरदहिया के पास पहुंचा था। उसी दौरान ट्रेलर का दाहिना पहिया अचानक फट गया और चालक नियंत्रण खो बैठा। ट्रेलर दूसरी लेन के सर्विस लेन पर पहुंच गया। सड़क के किनारे की बाउंड़ीवाल को तोड़ कर खाली मकान में घुस गया। हेतिमपुर देवरिया का रहने वाला चालक ट्रेलर में ही फंस गया। मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर कोतवाल अपने सहयोगी पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए। कोतवाल ने पहले तो जेसीबी मंगाया और फंसे चालक को बाहर निकलवाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। बाद में कोतवाल ने क्रेन मंगाया, तब जाकर ट्रेलर में फंसे चालक को बाहर निकाला जा सका। चालक के पैर में गंभीर चोटें आई। पुलिस ने घायल चालक को अस्पताल भेजवाया। कोतवाल ने बताया कि ट्रेलर को भी हटवा कर सुरक्षित कराया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।