Dragon Fruit Farming Thrives in Sant Kabir Nagar Local Farmers Embrace New Crop संतकबीरनगर में होगी ड्रैगन फ्रूट की खेती, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsDragon Fruit Farming Thrives in Sant Kabir Nagar Local Farmers Embrace New Crop

संतकबीरनगर में होगी ड्रैगन फ्रूट की खेती

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर जिले के काली जगदीशपुर में पहली बार ड्रैगन फ्रूट की खेती शुरू हुई है। एक हेक्टेयर में 2000 पौधों के साथ, किसानों को प्रति हेक्टेयर डेढ़ लाख रुपए का अनुदान मिलेगा। कृषि विभाग ने किसानों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरTue, 9 Sep 2025 10:14 AM
share Share
Follow Us on
संतकबीरनगर में होगी ड्रैगन फ्रूट की खेती

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के काली जगदीशपुर में मध्य अमेरिका की फसल ड्रैगन फ्रूट की खेती लहलहाएगी। एक हेक्टेयर भूमि पर इसकी खेती का लक्ष्य रखा गया था, जिसे पूरा कर लिया गया है। विभाग में और भी किसान इसकी खेती के लिए आगे आ रहे हैं। उसरीली जमीन पर लगने वाले इस फल की खेती स्थानीय किसानों को रास आने वाली है। उद्यान विभाग को जिले में पहली बार ड्रैगन फ्रूट की खेती का लक्ष्य मिला था। विभाग के सामने किसानों के चयन से लेकर खेती कराने तक की चुनौती थी। पहली बार जिले में प्रयोग किया जाना था, लेकिन इस खेती के प्रति लोगों का रुझान खूब देखने को मिला।

काली जगदीशपुर के मकरध्वज चौधरी इस खेती के लिए आगे अए। हालांकि उसके बाद तीन से चार और किसान इसकी खेती के लिए विभाग से संपर्क किए। नाथनगर के अमिताभ पांडेय के साथ पौली के एक किसान और ड्रैगन फ्रूट की खेती करने के लिए आगे अए हैं। एक हेक्टेयर में लगेंगे 2000 पौध इसकी खेती में बहुत अधिक जगह नहीं घेरती है। यही कारण है कि ड्रैगन फ्रूट के साथ-साथ दूसरी फसलों की खेती भी आसानी से की जाती है। इसे लाइन से लाइन दो मीटर की दूरी पर लगाया जाता है और इतना ही पौध से पौध की भी दूरी होती है। एक हेक्टेयर खेत में लगभग दो हजार पौध लगने का अनुमान है। इसके सपोर्ट के लिए एक पोल भी लगाया जाता है। छतरीनुमा इस पोल पर चढ़ कर ही फल देता है। जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि एक वर्ष में ड्रेगन फ्रूट फल देने लगता है। विभाग से मिलेगा डेढ़ लाख का अनुदान जिले में ड्रैगन फ्रूट की खेती करने वाले किसानों को प्रति हेक्टेयर डेढ़ लाख रुपए का अनुदान दिया जाएगा। इसकी खेती के प्रति किसानों को प्रेरित करने के लिए किसानों को अनुदान दिया जा रहा है। जिला उद्यान अधिकारी समुद्र गुप्त मल्ल ने बताया कि किसान का चयन हो चुका है। इन किसानों को लखनऊ की फर्म से पौध मुहैया कराए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।