जिला स्तरीय जूनियर बास्केटबाल बालक प्रतियोगिता दस नवम्बर से होगी
संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष पर जिला
संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष पर जिला स्तरीय जूनियर बास्केटबाल बालक प्रतियोगिता 10 नवम्बर को प्रातः 10 से सेन्ट थामस सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल एव जिला स्तरीय जूनियर हैण्डबाल बालक प्रतियोगिता 11 नवम्बर को दस बजे से कांशीराम स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेला जाएगा। यह जानकारी जिला स्पोर्ट्स अधिकारी दिलीप कुमार ने दी है।
उन्होंने बताया कि खिलाडियों को अपना आधार कार्ड और बैंक पासबुक की प्रथम पृष्ठ की छाया प्रति जिस पर एकाउन्ट नम्बर, आईएफएससी कोड व शाखा का नाम, मोबाइल नम्बर स्पष्ट रूप से अंकित हो लेकर आना अनिवार्य है। बास्केटबाल तथा हैण्डबाल प्रतियोगिताओं के विजेता/उपविजेता खिलाड़ियों की पुरस्कार राशि आरटीजीएस के माध्यम से उनके खाते में भेजी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।