District Hospital Emergency Expansion to Alleviate Patient Overcrowding in Sant Kabir Nagar जिला अस्पताल की इमरजेंसी का बढ़ेगा दायरा , मरीजों को मिलेगी सहूलियत, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsDistrict Hospital Emergency Expansion to Alleviate Patient Overcrowding in Sant Kabir Nagar

जिला अस्पताल की इमरजेंसी का बढ़ेगा दायरा , मरीजों को मिलेगी सहूलियत

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिला अस्पताल की इमरजेंसी में आए दिनों मरीजों की

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरMon, 30 Dec 2024 01:07 PM
share Share
Follow Us on
जिला अस्पताल की इमरजेंसी का बढ़ेगा दायरा , मरीजों को मिलेगी सहूलियत

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिला अस्पताल की इमरजेंसी में आए दिनों मरीजों की भीड़ लगी रहती है। यहां पर जगह कम होने से मरीजों व चिकित्सकों को परेशान होना पड़ता है। इतना ही नहीं कभी-कभी तो बेड कम होने से मरीजों को उपचार के लिए इंतजार करना पड़ता है लेकिन अब यह समस्या दूर होने वाली है। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने सीएमओ से इमरजेंसी कक्ष और बड़ा बनाने के साथ यहां पर संसाधनों का भी विस्तार कराने के लिए पहल की है। इससे इस नए विंग के बन जाने से यहां पर आने वाले मरीजों को उपचार में राहत मिलेगी।

जनपद की आबादी इन दिनों बीस लाख से अधिक हो चुकी है। जिससे कि अब रोगियों की संख्या में पूर्व के दिनों की अपेक्षा दो गुना हो गई है। इतना ही नहीं जिला अस्पताल हाइवे से सटे होने के कारण यहां प्रतिदिन उपचार के लिए पुलिस या फिर अन्य के माध्यम से घायल इमरजेंसी में पहुंचते रहते हैं। जिला अस्पताल की इमरजेंसी में महज दस बेड ही लगाए गए हैं। जिससे कि सामान्यत: यहां पर मरीजों को उपचार के लिए इंतजार भी कुछ देर के लिए करना पड़ता है। वहीं इस कक्ष में मरीजों के परिजनों की भी भीड़ लग जाती है। कभी कभार तो ऐसा होता है कि समय से उपचार न होने को लेकर परिजनों व चिकित्सकों में कहासुनी तक होने लगती है। लेकिन अब डीएम ने इस समस्या से छ़ुटकारा दिलाने के लिए बीते जिला स्वास्थ्य समित शासी निकाय की बैठक में सीएमओ डा. रामानुज कन्नौजिया को निर्देश दिया कि इस कक्ष का आकार बढ़ाया जाय। जिसके लिए उन्होंने अवर अभियंता को निर्देश भी दिया है कि जल्द से जल्द स्टीमेट बनाकर भेजें। जिससे कि उसके सापेक्ष धन जारी किया जा सके। इस बारे में सीएमओ ने पहल शुरू कर दी है। जल्द ही प्राक्कलन तैयार कर जिलाधिकारी को भेजा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।